गया. हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) कंपनी के डीएपी उर्वरक की रैक 15 दिसंबर लगेगी. इस रैक से जिले को लगभग 584.40 टन डीएपी की आपूर्ति होगी. रबी मौसम में जिले में लगाये जाने वाली मुख्य फसल गेहूं की बुआई में तेजी लाने व किसानों के बीच डीएपी उर्वरक की मांग के मद्देनजर जिले में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) कंपनी द्वारा डीएपी की आपूर्ति की जा रही है. इस कंपनी का 584.40 टन डीएपी जिले में आपूर्ति की जा रही है.
जिले के सभी प्रखंडों डीएपी की इस प्रकार होगी आपूर्ति
नगर में 30.0, मानपुर में 30, वजीरगंज 50.00, खिजरसराय 25, फतेहपुर 30, टनकुप्पा 10, अतरी 10.00, मोहड़ा 10, नीमचक बथानी 15, बेलागंज 35, टिकारी 40, कोंच 35, गुरारू 15, परैया 15, गुरूआ 35, बोधगया 50, मोहनपुर 35, बाराचटृी 20, डोभी 20, शेरघाटी 15, आमस में पांच, बांकेबाजार 15, इमामगंज 20, डुमरिया में 20 टन आपूर्ति करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है