14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 जनवरी तक चलेगा कांग्रेस का संविधान रक्षक अभियान, बैठक में चर्चा

26 जनवरी तक चलेगा कांग्रेस का संविधान रक्षक अभियान, बैठक में चर्चा

संवाददाता, दुमका राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे संविधान रक्षक अभियान के अंतर्गत शनिवार को दुमका जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता महेश राम चंद्रवंशी ने की, जबकि प्रभारी मुन्नम संजय, सह प्रभारी अवधेश कुमार प्रजापति और पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह विशिष्ट उपस्थिति में शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन राजीव जायसवाल ने किया. बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा 26 नवंबर से प्रारंभ किये गये संविधान रक्षक अभियान को 26 जनवरी तक चलाने का निर्णय लिया गया. जिला अध्यक्ष ने प्रखंड अध्यक्षों और जिला कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिया कि वे पंचायत और बूथ स्तर तक संवाद स्थापित कर जनता को संविधान की महत्ता से अवगत करायें. उन्होंने कहा कि संविधान हमें आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक समानता प्रदान करता है. इसे कमजोर करने का प्रयास हमारे अधिकारों और सम्मान पर प्रहार है. भाजपा संविधान के स्थान पर मनुस्मृति थोपने का प्रयास कर रही है. सह प्रभारी अवधेश प्रजापति ने भाजपा सरकार पर गरीब और कमजोर वर्गों को हाशिए पर धकेलने का आरोप लगाया. प्रभारी मुन्नम संजय ने कहा कि भाजपा आरक्षण व्यवस्था को खत्म करने और संविधान के मूल ढांचे में बदलाव की साजिश कर रही है. बैठक में जरमुंडी प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, अविनाश यादव, निरंजन यादव, नवीन यादव, मिलन मंडल, दीपक अग्रवाल, संजीत सिंह, प्रेम साह, शहरोज शेख, अरबी खातून,कृष्णानंद झा, शमशाद अंसारी, सुबोध कुमार पांडा, जितेंद्र पाल, विवेक कुमार, कुंदन यादव, विलियम मरांडी, स्टीफन मरांडी, अली इमाम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें