22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल कर्मियों का एक दिवसीय स्पोर्ट्स मीट आयोजित

फुटबॉल को किक मारकर डीआरएम ने कार्यक्रम की शुरुआत

मधुपुर. शहर की बावनबीघा स्थित रेलवे टीटीसी स्टेडियम में शनिवार को रेल कर्मचारियों के स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया. जिसमें कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया. इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि रेल मंडल प्रबंधक चेतनानंद सिंह को स्काउट एंड गाइड के बैंड के साथ स्वागत किया गया. वे हाथों में मशाल लेकर रेल कर्मियों के साथ दौड़ में शामिल हुए. उसके पश्चात उन्होंने फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ परिचय कर खेल की शुरुआत की. इस आयोजन में महिला, पुरुष रेल कर्मियों के साथ उनके बच्चे भी प्रतियोगिता में शामिल हुए. इस दौरान बच्चों के बीच 50 मीटर दौड़, चॉकलेट रेस, हिट द विकेट, पुरुषों के बीच 100 मीटर दौड़, शॉट पुट किक द फुटबॉल और महिलाओं के बीच 50 मीटर दौड़, गोली चम्मच दौड़, संतुलन दौड़ आदि का आयोजन किया गया. स्पोर्ट्स मीट में सफल प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. मौके पर डीआरएम चेतनानंद सिंह ने कहा कि मधुपुर, गिरिडीह, दुमका आदि क्षेत्र के रेल कर्मियों के लिए स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया. आसनसोल मंडल मुख्यालय के बजाय स्थानीय स्तर पर रेल कर्मियों के उत्साहवर्धन के लिए ऐसे आयोजन किए गए हैं. मौके पर रेलवे के दर्जनों अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें