गढ़वा. गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के संस्थापक संजय सिंह का चयन झारखंड राज्य अंडर-23 क्रिकेट टीम के स्वास्थ्य समन्वयक के रूप में किया गया है. इस उपलब्धि से गढ़वा जिले के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में उत्साह और हर्ष का माहौल है. संजय सिंह के नाम कई बड़ी उपलब्धियां दर्ज हैं. इसके पहले वह झारखंड अंडर-17 टीम के मैनेजर के रूप में विजय मर्चेंट ट्रॉफी जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने 27 वर्षों तक गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के सचिव के रूप में अपनी दक्षता और कर्मठता का प्रदर्शन से जिला क्रिकेट को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उनकी उस उपलब्धि को देखते हुए झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने उन्हें झारखंड अंडर-23 टीम के स्वास्थ्य समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी है. संजय सिंह के चयन पर जिले के खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और नागरिकों ने बधाई दी है. बधाई देने वालों में सुबोध वर्मा, सचिदानंद धर दुबे, अनिल सिंह, अनूप तिवारी, सियाराम शरण वर्मा व दीपक सिन्हा सहित अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है