12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता के सुख-दुख में 24 घंटे साथ रहूंगा : विधायक

चतरा कॉलेज के सामने स्थित मैदान में शनिवार को लोजपा (रामविलास) का नव संकल्प महासभा सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शामिल हुए.

चतरा. चतरा कॉलेज के सामने स्थित मैदान में शनिवार को लोजपा (रामविलास) का नव संकल्प महासभा सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शामिल हुए. कार्यक्रम में चतरा जिले के अलावा दूसरे जगह से भी काफी संख्या में लोग शामिल हुए. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पासवान हेलीकॉप्टर से बाबा घाट मैदान में उतरे. वहां से वे वाहन में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां ढ़ोल-नगाड़े से उनका स्वागत हुआ. समारोह को जमुई सांसद अरुण भारती, विधायक जनार्दन पासवान, समाजसेवी प्रेम सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान व प्रदेश प्रवक्ता कुमार सौरभ ने संबोधित किया. विधायक ने कहा कि चतरा की जनता ने जिस आशा व विश्वास के साथ ऐतिहासिक मतों से जिताने का काम किया है, कभी नहीं भूलूंगा. जनता के सुख-दुख में 24 घंटे साथ रहूंगा. यहां की जनता ने लोजपा को जीत दिला कर केंद्रीय अध्यक्ष का मान सम्मान बढ़ाया है. जनता ने मुझे उस परिस्थिति में जिताया, जब एक ओर सरकारी तंत्र साथ व पैसे की बारिश हो रही थी. यह सब दरकिनार करते हुए चुनाव जिताने का काम किया. उन्होंने पार्टी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. पार्टी चतरा के साथ-साथ पूरे राज्य में मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी. क्षेत्र की समस्या को दूर करूंगा. हरेक गांव को सड़क से जोड़ा जायेगा. मंच का संचालन अमरेंद्र केशरी ने किया. इस अवसर पर बिहार महिला प्रदेश अध्यक्ष शोभा पासवान, चतरा जिलाध्यक्ष गौरी यादव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्योति कुमारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष बबलू चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव बलवीर पासवान, शशिकांत सहाय, सुबोध सिंह, कल्याण सिंह, मानिकचंद्र यादव, जयकुमार यादव, राकेश यादव, सौरभ अग्रवाल, मनोज यादव, जयहिंद पासवान, बेचन पासवान, मो खालिद, शैलेंद्र सिंह समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे.

कई पंचायत प्रतिनिधि लोजपा में हुए शामिल

समाजसेवी प्रेम सिंह के अलावा जिले के काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि लोजपा में शामिल हुए. पार्टी में शामिल होनेवालों में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य, पूर्व मुखिया, पूर्व प्रमुख सहित कई प्रतिनिधियों ने केंद्रीय अध्यक्ष के समक्ष लोजपा का दामन थामा. शामिल होने वालों में हंटरगंज के जिप सदस्य शांति देवी, पूर्व जिप सदस्य कामेश्वर गंझू आदि के नाम शामिल हैं.

प्रेम सिंह ने अपने समर्थकों के साथ लोजपा का दामन थामा

चतरा. हंटरगंज निवासी सह समाजसेवी प्रेमचंद्र सिंह उर्फ प्रेम सिंह अपने समर्थकों के साथ लोजपा में शामिल हुए. चतरा कॉलेज के सामने मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की उपस्थिति में पार्टी का दामन थामा. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि पार्टी के नीति सिद्धांतों से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थामा हूं. पार्टी के नीति सिद्धांत जन-जन तक पहुंचाया जायेगा और अधिक-से-अधिक लोगो पार्टी से जोड़ने का काम करूंगा. पार्टी की मजबूती के लिए लगातार कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें