गया. फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के बैनर तले नगर प्रखंड व गया शहरी क्षेत्र के जन वितरण विक्रेताओं की बैठक गांधी मैदान में हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष मो साजिद ने की. बैठक में मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह, जिला महामंत्री डॉ विजय कुमार यादव व जिला उपाध्यक्ष रमाकांत सिंह, जिला संगठन मंत्री गिरीश सिंह उपस्थित थे. संघ के पदाधिकारियों ने सभी विक्रेताओं से अपनी लंबित आठ सूत्री मांगों के लिए बिहार प्रदेश के महामंत्री वरुण कुमार सिंह के द्वारा 17 दिसंबर को पटना के गर्दनीबाग में एक दिवसीय महा धरना में शामिल होने की अपील की. बैठक में उपस्थित सभी जन वितरण विक्रेताओं को सुझाव दिया गया कि अपने-अपने पंचायत स्तर पर पटना चलने की व्यवस्था कर लेंगे. बैठक में संघ के नगर प्रखंड अध्यक्ष मो साजिद ने भरोसा दिलाया कि शत प्रतिशत विक्रेताओं को अपने नेतृत्व में पटना में आयोजित महा धरना में उपस्थित होंगे. साथ ही साथ मुख्य अतिथि ने भी विक्रेताओं को भरोसा दिलाया कि गया जिला विक्रेता महाधरना में भाग लेंगे. मौके पर रामबली पासवान, अशोक कुमार सिंह, नंदकिशोर पासवान, राजकुमार प्रसाद, गुरदयाल शरण, मो शमी. रामजतन दास, जितेंद्र चौधरी, अमराहा, राजेंद्र पासवान, जनिया देवी, अक्षय कुमार भारती, रामस्वरूप दास, संजय कुमार, सुनील कुमार, रामबली नोनिया, रवि कुमार सिंह व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है