10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़कर लिया है झारखंड, हमलोग ही करेंगे विकास : सीएम हेमंत सोरेन

आयोजन बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास व परिसंपत्तियों का किया गया वितरण, बोले सीएम

बरहेट. बरहेट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह में शनिवार को ‘विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास एवं परिसंपत्ति का वितरण’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बरहेट विधायक सह सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित हुए. उनके साथ उनकी पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, राजमहल विधायक एमटी राजा, लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, बोरियो विधायक धनंजय सोरेन, केंद्रीय कमेटी सचिव सह विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. कार्यक्रम में साहिबगंज एवं पाकुड़ दोनों जिले के लाभुक शामिल हुये. इस दौरान स्वागत भाषण साहिबगंज डीसी हेमंत सती के द्वारा दिया गया. मुख्य अतिथि सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमलोगों ने झारखंड राज्य को लड़कर लिया है. हमलोग ही इसका सर्वांगीण विकास करेंगे. आप लोगों ने अपनी जिम्मेदारी निभायी है, अब हमारी बारी है कि हम अपने वादों पर खरा उतरें. हमारे सामने ऐसी बहुत सारी चुनौतियां हैं, उन सभी चुनौतियों का सामना करते हुये राज्य को विकसित बनाना है. महंगाई के इस दौर में आधी आबादी को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिये उन्हें मंईयां सम्मान योजना के तहत हमलोग सहयोग कर रहे हैं. महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी, तभी हमारा परिवार एवं समाज आगे बढ़ेगा. पिछली सरकार में विकास की जो गति थी, उस गति को और तेज करना है. ताकि, हमारा झारखंड और आगे बढ़ सके. उक्त मौके पर संताल परगना आयुक्त लालचंद डाडेल, डीआईजी संजीव कुमार, साहिबगंज डीसी हेमंत सती, पाकुड़ डीसी मनीष कुमार, साहिबगंज एसपी अमित कुमार, पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार, साहिबगंज डीडीसी सतीश चंद्रा, डीएफओ प्रबल गर्ग, एसी गौतम भगत सहित अन्य मौजूद थे. हैलीपेड पर हुआ सीएम का स्वागत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनकी पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन भोगनाडीह अस्थायी हैलीपेड पर हैलीकॉप्टर से पहुंचे. जहां उतरते ही आयुक्त लालचंद डाडेल, डीआइजी संजीव कुमार, डीसी हेमंत सती, एसपी अमित कुमार, झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा एवं अन्य द्वारा स्वागत किया गया. वहीं, स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी मुख्यमंत्री एवं उनकी पत्नी को बुके देकर स्वागत किया. हैलीपेड पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं का हेमंत सोरेन ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया. मुख्यमंत्री के आगमन के बाद हैलीपेड के बगल में ही उन्हें पुलिस पदाधिकारी व जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वीर शहीदों की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण भोगनाडीह पार्क स्थित वीर शहीद सिदो, कान्हू, चांद, भैरव, फूलो, झानो की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनकी पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने माल्यार्पण करने के बाद पुष्प अर्पित कर नमन किया. उनके साथ मौजूद विधायक व पार्टी के पदाधिकारियों ने भी बारी-बारी से माल्यार्पण किया. इस दौरान सीएम ने पार्क में मौजूद सिदो-कान्हू वंशज परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना, और तस्वीरें भी खिंचवायी. मुख्यमंत्री के हाथों मिला स्वीकृति पत्र, लाभुकों के चेहरे पर दिखी खुशी कार्यक्रम में मंच पर मुख्यमंत्री के हाथों सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की लाभुक किरण कुमारी, मंईयां सम्मान योजना की लाभुक तालामय मुर्मू, ग्रामीण विकास विभाग की ओर से चक्रीय निधि के तहत सखी मंडल की 774 लाभुकों के लिये 17 करोड़ 93 लाख रुपये की चेक एकमुश्त प्रदान की गयी. मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा सिंचाई कूप के लाभुक रंजीत साह, अबुआ आवास योजना के अंतर्गत लाभुक सुकरमुनि सोरेन को गृह प्रवेश स्वीकृति पत्र, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लाभुक पौलुस मालतो, साइकिल वितरण योजना के लाभुक सबाना खातून, सूकर विकास योजना के लाभुक मोहन हांसदा, गौ पालन योजना के लाभुक आशीष कुमार यादव, बीज वितरण योजना की लाभुक निशा मुर्मू सहित अन्य को डमी चेक एवं स्वीकृति पत्र प्रदान की गयी. इससे लाभुकों के चेहरे पर खुशी देखी गयी. और कल्पना सोरेन ने दिव्यांगों के साथ ली सेल्फी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं कल्पना मुर्मू सोरेन का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से दिव्यांगों में ट्राई साइकिल का वितरण किया. वहीं, गांडेय विधायक मुर्मू कल्पना सोरेन ने एक दिव्यांग लाभुक के साथ सेल्फी ली. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें