संवाददाता, देवघर : अगहन मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि पर शनिवार को बाबा मंदिर में काफी वीआइपी भक्तों का तांता लगा रहा. इनमें झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, श्रम नियोजन मंत्री संजय यादव तथा विधायक सुरेश पासवान ने बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंत्री बनने के बाद दीपिका बाबा मंदिर पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल के पांच साल में विपक्ष ने सरकार को काफी परेशान किया. इसके बावजूद भी झारखंड सरकार राज्य की जनता के उम्मीदों पर खारा उतरते हुए बेहतर कार्य किये. इस बार भी विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए मंईयां सम्मान योजना पर सवाल खड़ा कर रही है. बाबा बैद्यनाथ से आशीर्वाद लेकर आने वाले पांच सालों में जनता से किये गये सभी वादे को पूरे करेंगे. किसी भी कीमत पर मंईयां सम्मान योजना बंद नहीं होने देंगे. झारखंड की महिलाएं निश्चिंत रहें. इधर, बाबा मंदिर पहुंचे मंत्री संजय यादव को प्रशासनिक भवन ले जाया गया, जहां उनके पुश्तैनी तीर्थपुरोहित ने विधिवत संकल्प कराकर पूजा की. उनके साथ पत्नी व पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. इसके अलावा देवघर विधायक सुरेश पासवान ने भी शनिवार को बाबा मंदिर में पूजा की तथा देवघर विधानसभा की जनता के लिए सुख-समृद्धि की कामना की और विधानसभा के लोगों को आभार व्यक्त किया है. मौके पर पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है