15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े 93 व एमडीएम के 49 मामलों का निष्पादन

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनांतर्गत व समग्र शिक्षा अभियान का वित्तीय वर्ष 2022-23 से 23-24 के सामाजिक अंकेक्षण की जिलास्तरीय जनसुनवाई आरमित्रा प्लस टू स्कूल में की गयी. जनसुनवाई में सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े 93 मामले व मध्याह्न भोजन से जुड़े 49 मामलों का निष्पादन किया गया.

वरीय संवाददाता, देवघर : प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनांतर्गत व समग्र शिक्षा अभियान का वित्तीय वर्ष 2022-23 से 23-24 के सामाजिक अंकेक्षण की जिलास्तरीय जनसुनवाई आरमित्रा प्लस टू स्कूल में की गयी. जनसुनवाई में सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े 93 मामले व मध्याह्न भोजन से जुड़े 49 मामलों का निष्पादन किया गया. इनमें अधिकांश प्रखंड स्तर से आये मुद्दे थे, जिसमें विद्यालयों में शिक्षकों कमी को दूर करने व शौचालय के निर्माण कराने का मामले शामिल हैं. इनमें से कुछ मामलों में पूर्व में ही प्राक्कलन तैयार किया गया है, जबकि शेष को स्कूल स्तर पर निष्पादित करने पर सहमति बनी. वहीं मामलों में राज्य से पत्राचार किये जाने की बात कही गयी.

जिलास्तरीय जनसुनवाई से का उद्घाटन डीडीसी नवीन कुमार ने किया. उद्घाटन में डीइओ विनोद कुमार, डीएसइ मधुकर कुमार व डीआरपी पंचम वर्मा मौजूद थे. अंकेक्षण के लिए निर्णायक के रूप में प्रवाह संस्था के प्रतिनिधि सहितअंकेक्षण दल के सदस्य पंकज झा व यदुमनी तांती भी शामिल किये गये थे. कार्यक्रम में जिला कार्यालय से एडीपीओ, एपीओ रानू बोस संबंधित विद्यालय के प्रभारी, सभी प्रखण्ड के बीइइओ, बीपीओ समेत डीएसई ऑफिस के लिपिक उपस्थित थे.

मवि कोरियासा व मवि जसीडीह बालक के प्रभारी सम्मानित

सामाजिक अंकेक्षण कार्य तथा विद्यालय संचालन में बेहतर प्रदर्शन करने के मामले में मध्य विद्यालय कोरियासा की प्रभारी अपराजिता व मध्य विद्यालय जसीडीह (बालक) की प्रभारी आरती सिंह को शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी ने सम्मानित किया गया.

हाइलाइट्स

आर मित्रा प्लस टू स्कूल के सभागार में समग्र शिक्षा अभियान के सामाजिक अंकेक्षण की हुई जनसुनवाई

कुछ मामलों के निष्पादन के लिए राज्य से पत्राचार किया गया, शेष स्थानीय स्तर पर हुई सुनवाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें