12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक तकनीक से परिवार नियोजन को मिलेगा बढ़ावा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज में फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (एफपीएलएमआईएस) पर स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया.

किशनगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज में फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (एफपीएलएमआईएस) पर स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य परिवार नियोजन से जुड़े संसाधनों के प्रबंधन को ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से और प्रभावी बनाना है. कार्यक्रम में बताया गया कि परिवार नियोजन के लिए 12 प्रकार के स्थाई और अस्थाई साधन उपलब्ध हैं, जिनमें कंडोम, अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली, माला एन, और अन्य सामग्रियां शामिल हैं. एमओआईसी ने जोर देकर कहा कि इन साधनों की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एफपीएलएमआईएस प्रणाली को अपनाना अत्यंत आवश्यक है.

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर चलाए जा रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने बताया कि एफपीएलएमआईएस एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो परिवार नियोजन से जुड़ी सामग्रियों की मांग, आपूर्ति और अनुश्रवण को आसान बनाता है. इस प्रणाली के जरिए प्रखंड भंडारगृहों में उपलब्ध सामग्रियों की जानकारी आसानी से मिल सकती है और जरूरत पड़ने पर इनका हस्तांतरण भी संभव है.

हर स्तर पर होगी पारदर्शिता

कार्यक्रम में डीपीसी विश्वजीत कुमार ने कहा कि एफपीएलएमआईएस के माध्यम से परिवार नियोजन साधनों की मांग और आपूर्ति में पारदर्शिता आएगी. राज्य से लेकर ग्राम स्तर तक इन संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, ताकि कोई भी दंपति अपनी आवश्यकता के अनुसार साधनों का उपयोग कर सके.

अनुश्रवण प्रक्रिया होगी सरल

कार्यशाला में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि इस प्रणाली से जिला, राज्य और केंद्र स्तर पर सामग्रियों का बेहतर अनुश्रवण संभव हो सकेगा. यह सुनिश्चित करेगा कि परिवार नियोजन से जुड़े सभी संसाधन समय पर उपलब्ध हों और लोगों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिलें.

समाज को मिलेगा परिवार नियोजन का लाभ

डीपीसी विश्वजीत कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन साधनों की सुचारू आपूर्ति और उपयोग से न केवल दंपतियों को अपनी पसंद के अनुसार संसाधन चुनने का अवसर मिलेगा, बल्कि इससे प्रजनन दर में कमी लाने में भी मदद मिलेगी. यह कार्यक्रम लोगों को जागरूक करते हुए स्वस्थ और सुरक्षित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है.प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन के संसाधनों की प्रभावी उपलब्धता और जागरूकता से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा. स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित कर इन सेवाओं को और सुदृढ़ बनाया जा रहा है. सरकार का यह कदम जनसंख्या स्थिरीकरण और स्वस्थ समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें