12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में बिहार वुशू टीम की शानदार प्रदर्शन, जीते 3 पदक

Bihar News: नई दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 9 से 13 दिसंबर तक आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता 2024 में बिहार वुशू टीम ने शानदार प्रदर्शन किया.

Bihar News: नई दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 9 से 13 दिसंबर तक आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता 2024 में बिहार वुशू टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 43 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें 700 से अधिक खिलाड़ी शामिल थे.

बिहार वुशू टीम ने इस मौके पर 3 पदक अपने नाम किए,

बिहार वुशू टीम की आश पाहुजा ने अंडर 65 किलो भार वर्ग में रजत पदक, प्रियांशु कुमारी ने अंडर 48 किलो में कांस्य पदक, और कुमकुम कुमारी ने अंडर 40 किलो में कांस्य पदक जीते. टीम के कोच पंडित विनय कुमार देवचंत, गेशु कुमारी, और टीम मैनेजर अनूप कुमार सिन्हा ने इस शानदार उपलब्धि की जानकारी दी और बताया कि टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा.

प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुरस्कार वितरण

प्रतियोगिता का उद्घाटन दिल्ली की मुख्य मंत्री आतिशी द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुरस्कार वितरण भी हुआ, जहां खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. इस जीत पर बिहार वुशू संघ के अध्यक्ष डॉ. अमूल्य कुमार सिंह, सचिव सुमन मिश्रा, सह सचिव सुनील कुमार, राजेश प्रसाद ठाकुर, उपाध्यक्ष मुकुट मनी, डॉ. बी प्रियम, वुशू की कोच ईशा मिश्रा और संघ के अन्य सभी सदस्य ने वुशू टीम को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें