विश्रामपुर. पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में शनिवार को विश्रामपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में विधिक सशक्तीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ राजीव कुमार सिंह, सीओ राकेश तिवारी व पीएलवी अखिलेश चौबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में आम लोगों को विधिक अधिकारों की जानकारी दी गयी. इस दौरान सखी मंडलों के बीच दो करोड़ 96 लाख का परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया. इसके अलावा मजदूरों को मनरेगा का जॉब कार्ड दिया गया. बीडीओ राजीव कुमार सिंह ने कहा कि विधिक अधिकारों की पूर्ण जानकारी सभी के लिए जरूरी है, ताकि संविधान द्वारा प्रदत्त अपने हक को समझ सकें. उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों और अंधविश्वासों को दूर करने के लिए जनजागरूकता अभियान ही सबसे ज्यादा कारगर होगा. सीओ राकेश तिवारी ने लोगों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी. कहा कि समुचित जागरूकता के अभाव में लोग आज भी अपने अधिकारों से वंचित रह जा रहे हैं. ऐसे में विधिक सेवा प्राधिकार का यह प्रयास काफी सराहनीय है. पीएलवी अखिलेश चौबे ने डीएलएसआर के उद्देश्यों और कार्यप्रणाली की जानकारी लोगों को दी. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है