कोडरमा बाजार. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया़ मौके पर एसपी ने थानावार लंबित कांडों को निर्धारित अवधि के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया. साथ ही 11 माह में विभिन्न क्षेत्रों के थाना प्रभारियों द्वारा विधि व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण और कांडों के निष्पादन को लेकर किये गये कार्यों की समीक्षा कर जल्द-से-जल्द लंबित मामलों को निष्पादित करने, थाना क्षेत्र अंतर्गत उपद्रवियों, शरारती तत्वों और सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने की बात कही. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि किसी भी हाल में अवैध रूप से बालू, पत्थर, स्टोन चिप्स का उत्खनन, भंडारण व परिवहन न हो, इसके लिए नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर दोषी लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई रें. वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर नियमित रूप से पुलिस गश्ती करें. खास कर बैंकों, एटीएम, ज्वेलरी दुकानों ,भीड़भाड़ वाले इलाकों पर कड़ी नजर रखें. अभियान चलाकर लंबित वारंट /कुर्की के मामले को निष्पादित करें. वाहन की जांच नियमित रूप से करें. बैठक में एसडीपीओ अनिल सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार, डीएसपी रतिभान सिंह के अलावे विभिन्न थानों के थाना प्रभारी आदि मौजूद थे़
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम 18 को
एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि 18 दिसंबर की सुबह 11 बजे से कोडरमा के बिरसा सांस्कृतिक भवन, पंचायत भवन पूर्वी जयनगर और पंचायत भवन शिवपुर सतगावां में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. बिरसा सांस्कृतिक भवन में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में कोडरमा, तिलैया, डोमचांच और मरकच्चो थाना क्षेत्र से संबंधित शिकायतों का निबटारा होगा. वहीं पंचायत भवन पूर्वी जयनगर में आयोजित कार्यक्रम में जयनगर,चंदवारा और तिलैया डैम ओपी क्षेत्र से संबंधित मामलों का निष्पादित होगा. वहीं पंचायत भवन शिवपुर सतगावां में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सतगावां, ढाब और नवलशाही थाना क्षेत्र से संबंधित मामलों का निबटारा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है