संवाददाता, देवघर : जसीडीह सीएचसी अंतर्गत बाघमारा पीएचसी में कार्यरत तथा सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त एनेस्थेटिक्स डॉ दीपक कुमार की शनिवार संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. परिजनों ने करीब 11:30 बजे चिकित्सक को सदर अस्पताल लाया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने डॉ दीपक को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया. डॉ दीपक का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.
तीन सदस्यीय टीम ने किया पोस्टमार्टम
डॉ दीपक की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया. सदर अस्पताल के डीएस डॉ प्रभात रंजन ने बताया कि चिकित्सक डॉ दीपक को इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल लाया था, लेकिन इसके पूर्व ही उनकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद सदर अस्पताल के तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड जिसमें डॉ रविजीत प्रकाश, डॉ कुंदन कुमार और डॉ जेपी साहू थे, उन्होंने मृत चिकित्सक डॉ दीपक कुमार का पोस्टमार्टम किया.चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि
डॉ दीपक के निधन की खबर सुनते ही सदर अस्पताल में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की भीड़ लग गयी. उन्होंने परिजनों का ढांढस बंधाया. वहीं सदर अस्पताल के डीएस कार्यालय के समक्ष मृतक डॉ दीपक कुमार को प्रभारी एसीएमओ डॉ पीके शर्मा, डीएस डॉ प्रभात रंजन, डॉ केके सिंह, डॉ सुषमा बर्मा, डॉ रविजीत प्रकाश, डॉ कुंदन कुमार, डॉ जेपी साहू, डॉ दिग्विजय भाद्ववाज, अरुण चौधरी, मनोज मिश्रा, तरुण तिवारी, विजय सिंह, त्रिलोकी समेत अन्य सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनकी मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा.डॉ दीपक रक्त केंद्र के भी रह चुके थे प्रभारी
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, डॉ दीपक कुमार जिला में बीते 2009 से कार्यरत थे. इस दौरान बाघमारा पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ देवघर रक्त केंद्र के भी प्रभारी रह चुके हैं. इतना ही नहीं एनेस्थेटिक्स का कार्य भी करते थे. इसलिए सदर अस्पताल में उनकी प्रतिनियुक्त की गयी थी. उनके निधन की खबर मिलते ही रक्त केंद्र के प्रभारी डॉ विधु विबोध, लिपिक सुदेश कुमार, शिवरानी सिंह, एलटी राज किशोर दास, विश्वनाथ बक्सी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी सदर अस्पताल पहुंचे व श्रद्धांजलि दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है