7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

-5- प्रतिनिधि, भरगामा

प्रखंड के सिरसिया कलां पंचायत के गम्हरिया गांव से गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापामारी कर भारी मात्रा में अर्धनिर्मित देसी शराब का विनष्टीकरण कर पांच लीटर देसी शराब के साथ गम्हरिया वार्ड 14 निवासी स्व हरिलाल उरांव के पुत्र रितेश उरांव को गिरफ्तार कर लिया. जबकि शराब पीकर उत्पात मचाते सदर थाना सहरसा वार्ड संख्या 33 तिवारी टोला निवासी अमरेंद्र चौबे के 26 वर्षीय पुत्र अश्वनी चौबे उर्फ मिट्ठू चौबे व भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर महेश शुक्ला के 46 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया. जबकि बिहार राज्य मद निषेध कानून की धारा 30 ए के फरार अभियुक्त गम्हरिया निवासी महादेव उरांव के पुत्र विजय उरांव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया. वहीं छापेमारी दल में थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई राजनारायण यादव, एसआई अखिलेश कुमार, एसआई सिफैत यादव, एसआई मृत्युंजय प्रसाद व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

———

10 लीटर शराब बरामद, मामला दर्ज

परवाहा. रानीगंज पुलिस को शुक्रवार की देर रात्रि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कमलपुर गोस्वामी टोला स्थित ग्रामीण सड़क पर रखे पुआल में शराब रखा हुआ है. पुआल में शराब रखे होने की गुप्त सूचना मिलते हीं थाना के दारोगा पूजा शर्मा सहित पुलिस बल कलमपुर गोस्वामी टोला पहुंचकर सड़क पर रखे पुआल का तलाशी लिया. तलाशी के क्रम में पुआल से दस लीटर देसी शराब बरामद किया गया. इस बाबत रानीगंज थाना में अज्ञात के खिलाफ कांड संख्या 556/24 दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

————-

मारपीट में दो घायल

पलासी. प्रखंड के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में मैना गांव की सुहानी, बरहट गांव का मदीना शामिल हैं. दोनों घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि उक्त दोनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

———-

सड़क दुर्घटना में दो जख्मी

पलासी.पलासी-कलियागंज मार्ग स्थित बरहट गांव के समीप शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में गोपालनगर गांव के मो अतीकू व बरहट गांव के साजिद शामिल हैं. दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि उक्त दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें