12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिड डे मिल में पोषणयुक्त भोजन को शामिल करने का प्रस्ताव

टीएमबीयू के पीजी होम साइंस फूड एंड न्यूट्रीशन विभाग में भारतीय पोषण संघ भागलपुर चैप्टर के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शनिवार को संपन्न हो गया.

टीएमबीयू के पीजी होम साइंस फूड एंड न्यूट्रीशन विभाग में भारतीय पोषण संघ भागलपुर चैप्टर के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शनिवार को संपन्न हो गया. दूसरे दिन दो तकनीकी व एक मूल्यांकन सत्र का आयोजन किया गया. तीसरे तकनीकी सत्र में डॉ मुश्फिक आलम ने भारत में गरीबी, भुखमरी, कुपोषण आदि समस्या पर विस्तार से प्रकाश डाला. उसके संवैधानिक प्रावधानों की चर्चा की. उन्होंने राइट टू हेल्थ को आमलोगों के जीवन के लिए जरूरी बताया. आयोजन सचिव डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि सेमिनार से निकले निष्कर्ष और सुझावों को एनएसआई हेडक्वार्टर हैदराबाद केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियों और टीएमबीयू प्रशासन को प्रतिवेदन के रूप में भेजा जायेगा.सेमिनार में करीब ढाई दर्जन से अधिक प्रतिभागी हुए शामिल

मूल्यांकन सत्र में कुछ महत्वपूर्ण रिजॉल्यूशन भी पारित किया गया है. इसमें मुख्य रूप से मिड डे मिल में स्थानीय परंपरागत पोषणयुक्त आहार को शामिल करने, पीजी होम साइंस विभाग व बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के बीच फूड एंड न्यूट्रीशन को बढ़ावा देने को लेकर एमओयू साइन करने की दिशा में पहल किया जायेगा. साथ ही रिहैबिलिटेशन सेंटर स्थापित करने, इंटरडिसिप्लिनियरी शिक्षा को बढ़ावा देने आदि शामिल हैं. सेमिनार में करीब ढाई दर्जन से अभी अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में अपना पेपर प्रस्तुत किया. विभाग की हेड डॉ शेफाली ने सभी अतिथियों का स्वागत फ्रूट बुके से किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ रेणु रानी जायसवाल ने की. मौके पर डॉ नाहिद इरफान, डॉ कंचन प्रसाद, डॉ रवि शंकर कुमार चौधरी, डॉ हिमांशु शेखर, असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक कुमार हिंद आदि मौजूद थे.

——————————

छात्र दरबार में 58 विद्यार्थियों को मिली डिग्री

टीएमबीयू स्थित सीनेट हॉल में शनिवार को 57वें छात्र दरबार का आयोजन किया गया. इसमें 58 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गयी. डिग्री के अलावा स्नातक के तीन पेडिंग रिजल्ट, उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति के तीन, एडमिट कार्ड व अंक पत्र के एक-एक मामले को निष्पादन किया गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार व डॉ फिरोज आलम ने डिग्री प्रदान की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें