रांची. दलादली स्थित आइडियल इंटरनेशनल स्कूल में 16वीं झारखंड राज्य तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में दूसरे दिन शनिवार को भी रांची जिला के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. इस प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा. दूसरे दिन अंडर-12 फ्वॉएल बालक में सारस गाड़ी पहले, सचिन उरांव दूसरे, इशांत तिर्की तीसरे और रितिक कुमार (सभी रांची) चौथे स्थान पर रहे. अंडर-12 सबरे बालक में रांची के दीपक उरांव पहले व सुमित कुमार सिंह दूसरे, रामगढ़ के प्रणव प्रिंस तीसरे और आलोक गुंजन चौथे स्थान पर रहे. इसी इवेंट के बालिका अंडर-12 में रांची की शिक्षा उरांव पहले, रामगढ़ की अनी कुमारी दूसरे और जागृति कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं. अंडर-12 इपीइइ बालिका में सृष्टि कुमारी पहले, नव्या तिर्की दूसरे, पल्लवी राज तीसरे और गीतांजली चौथे स्थान (सभी रांची) पर रहीं. इसके बाद अंडर-12 इपीइइ बालक में सक्षम यादव पहले, आदित्य कुमार दूसरे, अर्पण टोप्पो तीसरे और तन्मय कुमार चौथे स्थान (सभी रांची) पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है