24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: फिट इंडिया वीक : इंजीनियरिंग कॉलेज में स्वस्थ जीवनशैली पर हुई चर्चा

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर में 9 से 14 दिसंबर तक फिट इंडिया सप्ताह का आयोजन किया गया.

बक्सर

. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर में 9 से 14 दिसंबर तक फिट इंडिया सप्ताह का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को शारीरिक फिटनेस, मानसिक स्वास्थ्य और नवाचार को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया गया. सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन में विभिन्न गतिविधियां शामिल थीं, जो स्वस्थ जीवनशैली और रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करने के साथ बढ़ावा देना था.

खेल प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन

इस दौरान कॉलेज ने खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया. जिसमें छात्रों ने अपनी एथलेटिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इसके साथ ही वाद-विवाद, क्विज़ और निबंध लेखन जैसी बौद्धिक गतिविधियां भी आयोजित की गईं. रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रतिभागियों ने फिटनेस और स्वास्थ्य के महत्व को चित्रात्मक रूप से प्रस्तुत किया. जिसमें विशाल कुमार, प्रेम कुमार व नमन रंजन विजयी रहे. समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से योग सत्र आयोजित किए गये. जिसमें शारीरिक और मानसिक संतुलन पर जोर दिया गया. इसके अलावा, कार्यक्रम में विचार सृजन और उद्यमिता निर्माण सत्र भी शामिल किया गया. जिससे छात्रों में नवाचार और नेतृत्व कौशल को प्रोत्साहन मिल सकें. प्राचार्य डॉ. राम नरेश राय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि फिट और नवाचारी युवा एक प्रगतिशील समाज के निर्माण के लिए आवश्यक हैं.शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर दिया गया जोर

उन्होंने जोर देकर कहा कि फिट इंडिया वीक जैसे कार्यक्रम न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं बल्कि छात्रों को रचनात्मक रूप से सोचने और अपने समुदायों में सार्थक योगदान देने के लिए भी प्रेरित करते हैं. इस कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक रितेश कुमार एवं मुहम्मद अहमद के द्वारा प्राचार्य डॉ राम नरेश राय के मार्गदर्शन एवं सहयोग से आयोजित किया गया. महाविद्यालय के सभी वर्गों से मिली जोरदार भागीदारी और उत्साह ने फिट इंडिया सप्ताह को एक बड़ी सफलता बनाया. यह आयोजन फिट इंडिया मूवमेंट की उस दृष्टि के अनुरूप रहा, जिसमें एक स्वस्थ, सक्रिय और नवाचारी राष्ट्र का निर्माण करने का उद्देश्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें