15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : 12 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम कार्यालय के समक्ष कर्मियों ने दो घंटे तक किया प्रदर्शन

Begusarai News : बिहार लॉकल वॉडीज इम्प्लाईज फेडरेशन पटना सह नगर निगम कर्मचारी संघ के द्वारा अपने लंबित 12 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम कार्यालय के समक्ष दो घंटे तक प्रदर्शन किया.

बेगूसराय. बिहार लॉकल वॉडीज इम्प्लाईज फेडरेशन पटना सह नगर निगम कर्मचारी संघ के द्वारा अपने लंबित 12 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम कार्यालय के समक्ष दो घंटे तक प्रदर्शन किया.इस अवसर पर निगम कर्मी सफाईकर्मी ड्यूटी करने के बाद कर्मचारी संघ कार्यालय से जुलूस निकाला.जूलूस अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया.जुलूस का नेतृत्व अखिल भारतीय अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ नेता शशिकांत राय,मोहन मुरारी,नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गिरिश कुमार सिंह, जिला मंत्री दिलीप मल्लिक आदि कर रहे थे.जुलूस नगर निगम कार्यालय पहुंचने के बाद प्रदर्शन सभा का आयोजन किया गया.इस अवसर पर वक्ताओं ने अपनी लंबित बारह सूत्री मांगों में रिक्त पदो पर कार्यरत कर्मियों को समायोजन / नियुक्ति करने, एनजीओ में कार्यरत सफाई कर्मियों चालकों को श्रम विभाग द्वारा निर्धारित दर पर पारीश्रमिक का भूगतान करने, सूरज कुमार सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी के द्वारा अमर्यादित व्यवहार एवं मनमाने तरीके पर रोक लगाने, सफाई कर्मियों को सामुहिक फोटो हेतू सभी जमादारों को एक एक बड़ा एन्ड्रवाइड मोबाईल देने, एक हजार रूपये रिचार्ज के लिए प्रत्येक माह पारिश्रमिक/ वेतन भुगतान के साथ देने, दस वर्षों से ज्यादा कार्यरत सभी दैनिक कर्मियों को प्रत्येक वर्ष 16 दिन सीएल अवकाश के प्रावधानो को लागू किया करने को लेकर आवाज बुलंद किया.साथ ही स्थाई कर्मियों के वेतन से काटे गए ईपीएफ की राशि का अद्यतन हिसाब कराते हुए संबंधित कर्मियों के खाते में राशि अबिलम्ब जमा करने एवं इसकी प्रति संबंधित कर्मी को देने, ईपीएफ में हुई त्रुटि को सुधार करने एवं सभी को अद्धतन हिसाब हस्तगत कराने, श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा निर्धारित न्युनतम मजदूरी के आलोक में आकास्मिक, दैनिक, सफाई जमादार को कुशल श्रेणी में पारिश्रमिक / मजदूरी का भूगतान करने एवं वेतन में एकरुपता करने और प्रभारी सफाई निरीक्षक के कार्य लेने पर अति कुशल श्रेणी का पारिश्रमिक का भुगतान करने, कुछ चालकों को कम पारीश्रमिक मिल रहा है उन चालकों के पारिश्रमिक भुगतान में एकरूपता लाने, दैनिक कर्मी सहित ठेका, मानदेय पर कार्यरत कर्मियों की अकास्मिक मृत्यु उपरांत दाह संस्कार हेतु अनुदान के रूप में यथोचित सहयोग राशि देने,कार्यरत कर्मी यथा स्थायी अस्थायी, दैनिक संविदा, एनजीओ एवं मानदेय पर कार्यरत कर्मियों को वर्ष में दो बार ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन बर्दी के साथ-साथ जुता, मास्क, दस्ताना, हेलमेट सहित अन्य आवश्यक सुरक्षा सामग्री की आपूर्ति करने, दैनिक मजदुर/अस्थायी कर्मी को बेवजह हटाये जाने पर रोक लगाने, किसी भी जमादारों को वार्ड बदलने समय आदेश पत्र जारी किया जाय एवं अतिक्रमण मुक्त कार्य में जाने समय संबंधित कर्मी के नाम से आदेश पत्र निर्गत करने की जोरदार तरीके से मांग उठाया. प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष कर्मी शामिल थे.वक्ताओं ने कहा कि इनमें कुछ मांगे वर्षों से लंबित है यदि हमारी सभी मांग पूरी नहीं होती तो निगम कर्मी हड़ताल पर भी जा सकते हैं.प्रदर्शन के बाद नगर आयुक्त ने नगर निगम कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता आयोजित किया समाचार लिखे जाने तक वार्ता जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें