बिहारशरीफ. जिला परिषद के सभागार में शनिवार को हंगामा के साथ जिला परिषद की बैठक शुरू हुई, जो डीडीसी की हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. हंगामा का कारण बताया जा रहा है कि बैठक की अध्यक्षता को लेकर शुरू हुआ और पूर्व में मिले पांच विवाह -सह- सभागाार भवन स्वीकृति को रद्द करने की बात को लेकर हंगामा गंभीर रूप ले लिया. हंगामा करने वाले सदस्यों का कहना था कि जिस योजना को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है, उसे अब निरस्त नहीं की जा सकती है. इससे पहले बैठक की अध्यक्षता करने को लेकर हंगामा शुरू हुआ. बाद में सर्वसम्मति से जिला परिषद अध्यक्ष को ही अध्यक्षता करने पर बात बनी. डीडीसी श्रीकांत कुंडलीक खांडेकर ने हंगामा कर रहे परवलपुर जिला परिषद सदस्य उदय नंदन सहित अन्य सदस्याें को आश्वासन दिया कि पूर्व में इस्लामपुर, एकंगसराय, चंडी, परवलपुर और सरमेरा में विवाह -सह-सभागार का निर्माण अनुमति मिली है, जिसपर नियमानुकूल कार्य किया जायेगा. इसके लिए विभाग से मांगदर्शन मांगा जायेगा. इसके बाद मामला शांत हुआ और जिला परिषद की बैठक शुरू हुई. बैठक में जिला परिषद में मनरेगा योजनाओं की स्वीकृति एवं कार्यादेश पर विलंब पर विचार-विमर्श किया गया. कार्यालय परिषद में प्रशासनिक भवन का बकाया राशि भुगतान, जिला परिषद के सभी दुकानदारों के पास पांच करोड़ रुपये बकाया किराया को 15 दिनों के अंदर जमा कराने के लिए विशेष टीम गठित करने और 15 दिनों के अंदर बकाया किराया नहीं देने वाले दुकानदारों का दुकान सील करने, जिला परिषद के सभी जमीन को चिन्हित कर घेराबंदी और अतिक्रमण मुक्त करने, जिला परिषद के सभी जमीन का ऑनलाइन जमाबंदी करायम करने पर सहमति बनी. जिला परिषद के खाली जमीन पर मॉल, दुकान, बॉड्री निर्माण एवं गोदाम निर्माण पर सर्वसम्मत्ति बनी. जिला परिषद कार्यालय के पीछे के जर्जर भवन को तोड़कर नये भवन निर्माण कराने पर चर्चा की गई. जिला पंचायत संसाधन केंद्र भवन निर्माण केंद्र का बकाया भुगतान संबंधित निर्णय लेने बावजूद भुगतान नहीं करने पर चर्चा की गई. जिला अंतर्गत प्रमुख्यगण की समस्याओं का निराकरण से संबंधित विषय वस्तु पर चर्चा हुई. इस बैठक में अध्यक्ष तनुजा कुमारी, डीडीसी श्रीकांत कुंडलीक खांडेकर, मुख्य कार्यपालक अभियंता तरुण कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे. जिला परिषद की बैठक आयोजित की गई. अध्यक्ष तनुजा कुमारी ने इसकी अध्यक्षता की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है