16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत में 568 मामले का हुआ निष्पादन

शनिवार को हिलसा व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ़ जिसमें पक्षकारों के बीच हुए समझौते के आधार पर 568 मामलो का निष्पादन किया गया.

हिलसा़ शनिवार को हिलसा व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ़ जिसमें पक्षकारों के बीच हुए समझौते के आधार पर 568 मामलो का निष्पादन किया गया. सवसे अधिक बैंक से संबंधित 223 मामले का निष्पादित हुआ. इन मामलों के निष्पादन में 66,98,005.00 रुपये का रिकभरी हुआ. बिजली विभाग से संबंधित 310 मामले में 124 मामले का निष्पादन हुआ. इन मामलों के निष्पादन में 5,69,155.00 रुपये का रिकभरी हुआ । माप तौल विभाग 5 में से 2 निष्पादन हुआ. इन मामलों के निष्पादन में 1000 रुपये का रिकभरी हुआ. जबकि बीएसएनएल से संबंधित 15 में 6 मामले का निष्पादन हुआ. जिसमे 4,804.73 रुपये का रिकभरी हुआ. वही अपराधिक मामले 390 मामला में से 156 मामलों का निपटारा आपसी समझौते के आधार पर किया गया. बिजली विभाग द्वारा हिलसा अनुमंडल के विभिन्न थाना में प्राथमिकी दर्ज मामले 148 में 59 मामले का निपटारा हुआ. इस मामला में 244239 रुपए सेटलमेंट हुआ. राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह के आधार पर मामले को निष्पादित कराने के लिए अहले सुबह से ही लोगों की आवाजाही कोर्ट परिसर में होने लगी थी. समझौता योग मामलों के निष्पादन के लिए 7 न्यायिक बेंच का गठन किया गया था. जैसे ही सुनवाई शुरु हुई वैसे ही लोगों में अपने-अपने मामले को निष्पादित कराने की होड़ मच गई. अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं अपर न्यायाधीश अजीत कुमार सिंह एवं विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी शोभना स्वेतांकी की देखरेख में गठित 7 न्यायपीठ में मामले की सुनवाई हुई. न्यायपीठ में न्यायाधीश दीपक कुमार यादव, शोभना स्वेतांकी,आशीष नारायण,सरोज कुमार, निशांत रंजन, दिव्येश कुमार, विक्रम आदित्य सुनवाई में अधिवक्ता पीठ के सदस्य के रुप में अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह, अमरेंद्र कुमार,जयप्रकाश नारायण सिंह, संजय कुमार सिंह, राकेश रंजन सिंह, संदीप कुमार,दिनेश कुमार के अलावा आशीष रंजन ,बालमुकुंद कुमार का सहयोग सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें