हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग स्थित दौलतपुर गांव के पास आपस में तीन वाहनों की जबर्दस्त टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद थार गाड़ी में आग लगने से कार में भी आग ने पकड़ लिया, जिससे दोनों वाहन धू-धू कर जलने लगे. दो गाड़ियों में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर जुटे लोगाें ने आनन-फानन में घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के बाद एनएच-22 पूरी तरह जाम हो गया. इससे घटनास्थल की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग स्थित दौलतपुर के पास हाजीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे एक ट्रक में थार गाड़ी ने पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर लगने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी थी. इसी दौरान हाजीपुर की ओर से जा रही एक अल्टो कार ने सड़क कर खड़ी थार में जोरदार ठोकर मार दी. थार में ठोकर लगते ही आग लग गयी. कार से निकल कर लोगों ने बचायी जान : स्थानीय लोगों ने बताया कि ठोकर लगने के बाद आग लगते ही थार सवार लोगों ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचायी. बताया गया कि जब तक चालक कार से बाहर निकला तब तक कार में भी आग लग गयी. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस तथा फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविकांत पाठक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गयी. लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. घटना के बाद पश्चिमी लेन पूरी तरह जाम हो गया.घटना के बाद पूरी रात जाम रही सड़क
बताया गया कि सड़क पर दो वाहनों में आग लगने के कारण एनएच-22 का पश्चिमी लेन पूरी रात जाम रहा. सड़क जाम होने से जहां राहगीरों को काफी परेशानी हुई, वहींं कई यात्री बस भी जाम में फंस गयीं. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया गया कि थार का मालिक संदीप कुमार दो माह पूर्व ही नयी थार खरीदी थी. सदर थाने की पुलिस ने आग बुझने के बाद दोनों वाहन को जब्त कर मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दौलतपुर गांव के पास तीन वाहन की आपस में टक्कर हो गयी थी. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जले दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. किसी वाहन के मालिक ने पुलिस को किसी प्रकार का कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है