कुंडहित. प्रखंड के महेशपुर स्थित प्री-फैब्रिकेटेड आवास में परिवार नियोजन स्वास्थ्य पखवारा के तहत बंध्याकरण एवं नसबंदी शिविर लगाया गया. यह कार्यक्रम कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत कराया गया, जिसमें 21 महिला बंध्याकरण एवं एक पुरुष का नसबंदी किया गया. बंध्याकरण के पूर्व महिला एवं पुरुषों की बीपी, शुगर, खून, यूपीटी, एचआइवी जांच की गयी. जांच के उपरांत 21 महिला एवं 1 पुरुष का रजिस्ट्रेशन किया गया, जहां सर्जन डॉ दुर्गेश झा ने 21 महिलाओं का बंध्याकरण एवं 1 पुरुष का नसबंदी सफलतापूर्वक किया. सर्जन डॉ दुर्गेश झा ने बताया कि बंध्याकरण के उपरांत निशुल्क दवाएं मुहैयी करायी जायेगी. साथ ही साथ बंध्याकरण महिलाओं के अकाउंट में 2000 रुपये एवं नसबंदी पुरुषों के अकाउंट में 3000 रुपये दिया जायेगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि बंध्याकरण कराने के लिए कुंडहित सीएचसी में संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवाएं. मौके पर बीपीएम सलीम खान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है