20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में एंबुलेंस की कमी दूर करना मेरी प्राथमिकता : डॉ इरफान

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात हुई है.

जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात हुई है. बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में एंबुलेंस की कमी को लेकर चिंता जाहिर की है. कहा कि पूरे झारखंड में एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई जायेगी, ताकि मरीजों को अस्पताल लाने-ले जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. उन्होंने कहा कि इस समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें और इसके लिए जो भी आवश्यक सहयोग होगा, वह प्रदान करेंगे. मुख्यमंत्री की इस बात को तुरंत संज्ञान में लेते हुए मैंने स्वास्थ्य विभाग के सचिव से चर्चा की और उन्हें इस विषय से अवगत कराया. स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस दिशा में जल्द से जल्द ठोस निर्णय लिया जाए. कहा मेरी भी यही सोच है कि झारखंड में स्वास्थ्य सेवाएं इतनी सुदृढ़ हो कि किसी भी मरीज को एंबुलेंस की अनुपलब्धता के कारण कोई परेशानी न हो. इसके लिए राज्य को चार जोन में बांटकर कॉल सेंटर स्थापित करने की योजना पर काम किया जायेगा, जहां मरीज एक फोन कॉल के जरिए तुरंत एंबुलेंस सेवा प्राप्त कर सकेंगे. एंबुलेंस की कमी के कारण किसी की जान जाए, यह मैं कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा. इस कमी को दूर करने के लिए हर संभव कदम उठाए जायेंगे. हमारा उद्देश्य है कि हर मरीज को समय पर इलाज मिले और झारखंड स्वास्थ्य सेवाओं में एक आदर्श राज्य बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें