बेलदौर. आदर्श थाना परिसर में भूमि विवाद के निबटारे को लेकर आयोजित साप्ताहिक की जनता दरबार में पूर्व से लंबित छह मामले का निष्पादन किया गया. वहीं 9 नए मामले पंजीकृत कर सुनवाई को लेकर संबंधित पक्षकारों को निर्देशित किया गया. जानकारी के मुताबिक शनिवार को आयोजित जनता दरबार में सीओ अमित कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार के संयुक्त रूप से किये गये सुनवाई में आवश्यक साक्ष्य एवं दस्तावेज का अवलोकन कर पूर्व से लंबित छह मामले का निबटारा कर दिया गया. वही मौके पर आर ओ सत्यनारायण झा, राजस्व कर्मचारी दिनेश दास , लिपिक पंकज कुमार, एस आई सतीश पटेल, पवन कुमार,रनवीर कुमार राजन मौजूद थे. सभी के उपस्थिति में 6 नए मामले जनता दरबार में निष्पादन किया गया. नौ मामले को आवश्यक कार्रवाई के लिए पंजीकृत किया गया एवं संबंधित पक्षकारों को अगली जनता दरबार में आवश्यक साक्ष्य एवं दस्तावेज के साथ उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है