समय सीमा के अंदर टारगेट को करें पूरा नहीं तो होगी कार्रवाई गोगरी. अनुमंडल मुख्यालय परिसर स्थित ट्रायसेम भवन गोगरी में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बैठक की. बैठक की शुरुआत में सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की उपस्थिति को लेकर परेड कराया गया. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारका प्रसाद शर्मा ने बताया कि जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ बैठक अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आयोजित की गयी थी. लेकिन अचानक महत्वपूर्ण कार्य को लेकर जिला मुख्यालय जाने की वजह से इसकी जिम्मेदारी मुझे मिली है. सबसे पहले राज्य स्तरीय खाद्यान्न उपभोक्ता विभाग के सचिव एवं अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी द्वारा दिये गये निर्देशों की जानकारी दी गयी. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारका प्रसाद शर्मा ने कहा कि सरकार और विभाग द्वारा खाद्यान्न उपभोक्ताओं के केवाईसी का का डेड लाइन 31 दिसंबर 2024 पूर्व से ही निर्धारित है. लाभार्थियों को राशन वितरण के पूर्व या बाद में पहले से निर्धारित समय सीमा के अंदर ई केवाईसी कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को निर्देश देते हुए कहा कि मृत राशन उपभोक्ताओं को चिन्हित करें, शादी के बाद ससुराल जाने वाली बेटियों को चिन्हित करें एवं सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को चिन्हित कर संबंधित फॉर्मेट को भरकर संबंधित घरवालों से हस्ताक्षर कराकर कार्यालय में शीघ्र जमा कर दें. ई केवाईसी कार्य में और तेजी लाने के लिए पूरे प्रखंड और नगर परिषद गोगरी को कई जोन में बांटा गया है. केवाईसी का कार्य कर रहे सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के कार्य की समीक्षा प्रतिदिन की जायेगी. गोगरी में 71 प्रतिशत केवाईसी का कार्य लगभग पूरा हो गया है. इस कार्य को 80 प्रतिशत तक ले जाना है. यदि कोई जन वितरण प्रणाली विक्रेता केवाईसी कार्य में शिथिलता अपनाते हैं तो विभागीय कार्रवाई निश्चित की जायेगी. उन्होंने बेलदौर प्रखंड में केवाईसी कार्य धीमी गति से चलने पर भी खेद जताते हुए कहा है कि बेलदौर प्रखंड के दो जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं पर कार्रवाई शुरू की गयी है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारका प्रसाद शर्मा ने कहा है कि समय सीमा के अंदर इस कार्य को टारगेट के हिसाब से पूर्ण करना सुनिश्चित कर लें. वहीं जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ गोगरी राज्य स्तरीय 16 एवं 18 दिसंबर को आयोजित धरना में भाग लेने के लिए पटना जाएंगे. तीन दिन तक वितरण नहीं करने से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी आपूर्ति शाखा को एक ज्ञापन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है