14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 को होगा गोगरी प्रखंड प्रमुख का चुनाव

बीते 21 अक्टूबर को पूर्व प्रमुख रीमा की गिर गयी थी कुर्सी

बीते 21 अक्टूबर को पूर्व प्रमुख रीमा की गिर गयी थी कुर्सी गोगरी. प्रखंड प्रमुख का चुनाव आगामी 27 दिसंबर 2024 को होगा. चुनाव की तिथि जानने के बाद विरोधी खेमा और पूर्व प्रमुख अपने अपने जोर आजमाइश में लगे गये हैं. बता दें कि बीते 21 अक्टूबर 2024 को काफी उठा पटक के बाद पूर्व प्रमुख रीमा की कुर्सी गिर गयी थी. अविश्वास प्रस्ताव पर हुई बैठक में पूर्व प्रमुख रीमा देवी ने शक्ति प्रदर्शन किया. कार्यपालक पदाधिकारी (पंचायत समिति) सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गोगरी राजाराम पंडित की अध्यक्षता में ट्राईसम भवन में बैठक हुई थी. इस दौरान पूर्व प्रमुख पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पर पंचायत समिति सदस्यों द्वारा मतदान कराया गया. दो खेमे में पंचायत समिति सदस्य बट गया था. एक खेमे का नेतृत्व पूर्व प्रखंड प्रमुख रीमा देवी कर रही थी. वहीं विरोधी खेमे का नेतृत्व मनीष कुमार कर रहे थे. अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के बाद हुई मतगणना से स्पष्ट हुआ कि पूर्व प्रमुख रीमा देवी के पक्ष में 10 मत पड़ा. वहीं विरोध में 17 मत पड़ा था. इस तरह अल्पमत में आने के कारण प्रमुख रीमा देवी की कुर्सी गिर गयी थी. प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पंडित ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के अनुशंसा पर प्रखंड प्रमुख के अविश्वास से जुड़े मामले का प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन आयोग पटना को भेजा गया था. निर्वाचन आयोग द्वारा 27 दिसम्बर 24 की तिथि का निर्धारण कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें