मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज क्रीड़ा परिषद का अंतर महाविद्यालय योग प्रतियोगिता के लिए शनिवार को काॅलेज कैंपस में दो दिवसीय चयन प्रक्रिया संपन्न हुई. प्रतियोगिता के लिए कॉलेज की योग टीम का चयन किया गया. कॉलेज के खेल पदाधिकारी डॉ. मुनीद्र कुमार सिंह ने बताया कि जेआरएस कॉलेज द्वारा 17 और 18 दिसंबर को पुरुष एवं महिला वर्ग का अंतर महाविद्यालय योगा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. तीन सदस्य चयन समिति के समक्ष पुरुष और महिला वर्ग की टीम के लिए योग चयन प्रक्रिया हुई. चयन समिति में उनके अतिरिक्त पीटीआई इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह और एमए जहांगीर शामिल थे. क्रीड़ा सचिव ने बताया कि महिला वर्ग में पांंच सदस्यीय टीम में कैप्टन प्राची कुमारी, तृषिका वर्मा, रिया भारती, प्राची और पूजा कुमारी का चयन हुआ. पुरुष वर्ग में डाॅ. राजीव कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम में कैप्टन वृषभानु कुमार, प्रीतम कुमार, रोणित कुमार, युवराज कुमार पाठक और प्रिंस मृणाल का चयन हुआ है. कोच राजीव रंजन को बनाया गया है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार ने चयनित खिलाड़ियों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं। कहा, योग नगरी में प्रतिभा की कमी नहीं है जो छात्र- छात्राएं योग का नियमित अभ्यास करते हैं. उनकी सोचने और समझने की क्षमता बढ़ती है और वे अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में समर्थ होते हैं. इससे छात्रों की शारीरिक और मानसिक सेहत भी सुधरती है. मौके पर स्पोट्र्स काउंसिल के सदस्य राव विमल और एसओ बीके ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है