22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने 1.44 ग्राम स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार

वासुदेवपुर थाना पुलिस ने शनिवार को काला पत्थर के समीप एक युवक को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 1.44 ग्राम स्मैक बरामद किया गया.

मुंगेर. वासुदेवपुर थाना पुलिस ने शनिवार को काला पत्थर के समीप एक युवक को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 1.44 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. जो छोटे-छोटे पुड़िया में था. गिरफ्तार युवक जरबेहरा निवासी रमेश यादव का पुत्र अमन कुमार है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि वासुदेवपुर पुलिस काला पत्थर के समीप वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान एक युवक पुलिस बल को देखकर भागने लगा. जब पुलिस ने पीछा किया कि तो वह अपने पॉकेट से एक प्लास्टिक के पुडिया फेंकते हुए भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर उसे पकड़ा. जिसके पास से कुछ पुड़िया बरामद हुआ. कुल 14 छोटी-छोटी पुड़िया उसके पास से बरामद किया गया. जिसमें पीला रंग का पाउडर जैसा मादक पदार्थ था. जिसका वजन कुल 1.44 ग्राम है. पुलिस ने उसके मोबाइल को भी जब्त कर लिया. गिरफ्तार युवक वासुदेवपुर थाना के जरबेहरा निवासी रमेश यादव का पुत्र अमन कुमार है. गिरफ्तार युवक को थाना लाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि मोगलबाजार निवासी गोलू मंडल के माध्यम से उसने चंडिका स्थान निवासी शिवा सहनी से 2800 रुपया में स्मैक खरीदा है. गिरफ्तार युवक एजेंट है जो घूम-घूम कर स्मैक बेचता है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ वासुदेवपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि उसके द्वारा बताये गये दोनों स्मैक कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें