20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमेंट फैक्ट्री में तोड़फोड़ व पुलिस पर हमला करने वाले छह गिरफ्तार

एक मजदूर की दुर्घटना में हुई मौत के बाद सिमेंट फैक्ट्री के कार्यालय में तोड़फोड़ और स्थानीय पुलिस पर हमला करने वाले छह आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

समस्तीपुर : जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के सरसौना गांव स्थित सीमेंट फैक्ट्री में कार्य करने वाले एक मजदूर की दुर्घटना में हुई मौत के बाद सिमेंट फैक्ट्री के कार्यालय में तोड़फोड़ और स्थानीय पुलिस पर हमला करने वाले छह आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़े गये आरोपितों की पहचान रहीमाबाद मुर्गियाचक गांव के मो. इसाहक के पुत्र गुलाब, सज्जाद के पुत्र रोजिद, रामबाबू राय के पुत्र रंजन कुमार, दिनेश महतो के पुत्र राहुल कुमार, चंद्रदीप साह उर्फ छोटू उर्फ खतरा, सरसौना गौसपुर गांव के रामजतन पासवान के पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है. आरोपितों के पास से सीमेंट फैक्ट्री से चोरी की गई एक लैपटॉप, दो चार्जर, दो हार्ड डिस्क, एक केवल बरामद हुआ. शनिवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एएसीप संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफाश किया. एएसपी ने बताया कि बीते 13 दिसंबर को सरसौना गांव स्थित सिमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर की ट्रिपलर लोडिंग के दौरान ट्रक के ठोकर से जख्मी हो गया. उसे सिमेंट फैक्ट्री के प्रबंधक व कर्मियों के सहयोग से तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद एंबुलेंस में शव रखकर सिमेंट फैक्ट्री पहुंचे. मृतक की पहचान झारखंड के पमालू जिला के हैदर नगर थाना के चचेरिया कला निवासी 20 वर्षीय सूर्यकांत कुमार के रूप में बताई गई. घटना के बाद सिमेंट फैक्ट्री के कर्मियों ने मृतक के परिजनों को सूचित किया. घटनास्थल पर उनके पहुंचने का इंतजार कर रहे थे. तभी किसी ने अफवाह उड़ा दिया कि सिमेंट फैक्ट्री के प्रबंधक मृतक का शव दूर ले जाकर साक्ष्य मिटाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके बाद स्थानीय कुछ असामाजिक तत्वों ने सिमेंट फैक्ट्री के अंदर उपद्रव फैलाया. सीमेंट फैक्ट्री के कार्यालय में तोड़फोड़ की. सीसीटीवी कैमरे के कई सामान चोरी कर ली. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम पर पथराव करते हुए कई पुलिस कर्मियों को चोटिल कर दिया. बाद में काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. एएसपी ने बताया कि घटना के संबंध में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. मृतक का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. उपद्रव फैलाने वाले आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपितों के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाह का हिस्सा न बनें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें