हाजीपुर. शहर के अक्षयवट राय स्टेडियम में शनिवार को आयोजित जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एडीए की सरकार बिहार के विकास के लिए कृत संकल्पित है. बिहार में जो विकास कार्य हुए हैं, उससे हम सभी पूरी तरह आश्वस्त हैं कि बिहार की जनता फिर से एक बार वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीटों से भी अधिक एनडीए के विधायक को चुनकर विकास पुरुष नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार बनायेगी. मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का यह उत्साह बता रहा है कि आज विकास के रास्ते पर चल रहे बिहार के विकास में हर कोई सहभागी बनना चाहता है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री के किये गये कार्यों का क्रेडिट लेते हैं. चाहे शिक्षकों की बहाली का मामला हो या ऐतिहासिक जातीय जनगणना कराने का फैसला हो, बिहार की सरकार ने यह सारी चीज करायी है. जब एनडीए की सरकार में हम शिक्षा मंत्री थे, उसी समय शिक्षकों की बहाली से संबंधित विज्ञापन जारी हुआ था एवं शिक्षकों की बहाली करने का निर्णय मुख्यमंत्री ने लिया था, जब विपक्ष के नेता सरकार में नहीं थे तब भी बहाली होती थी. जब साथ में थे तब भी बहाली हुई. और आज फिर सरकार में नहीं है फिर भी बहालियां हो रही हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिन-रात बिहार के लोगों के उत्थान के लिए चिंतन करते रहते हैं, इसी का परिणाम है कि आज हमारा प्रदेश विकसित राज्यों के श्रेणी में शामिल हो गया है.
शिक्षक व छात्रों के हित में लगातार काम कर रही सरकार
जिला सम्मेलन में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कि शिक्षा के क्षेत्र में भी बिहार सरकार काफी अच्छा काम कर रही है. शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के हित में सरकार लगातार अच्छे निर्णय ले रही है. बिहार के सरकारी स्कूल-कॉलेजों में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई का माहौल बना है. संसाधनों का विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर लग रहा है कि निश्चित ही आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए सभी आठों सीट पर जीत कर सरकार बनाने में अहम योगदान देगा. जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, विधान परिषद सदस्य रविंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक राष्ट्रीय सचिव विद्यासागर सिंह निषाद, पूर्व सांसद दुलालचंद गोस्वामी, मेजर इकबाल हैदर खान, प्रमंडल प्रभारी राणा रणधीर सिंह चौहान, कार्यक्रम समन्वयक विद्यानंद विकल एवं मोहम्मद जमाल, बैद्यनाथ प्रसाद विकल के अलावा जिला व प्रदेश स्तर के कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया. जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह ने की.सम्मेलन में इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री दसई चौधरी, संजय वर्मा, आसमा परवीन, महेंद्र राम, जागेश्वर राय, किरण रंजन, संजय मालाकार, सुदेश कुमार मुन्ना सिंह,अरविंद राय, पंकज पटेल, सभी आठों विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा प्रभारी, मीडिया प्रभारी नीरज कुमार, प्रवक्ता शक्ति किशोर, मोनिका सिंह, सुनील ठाकुर, इंद्रजीत राय, सुरेंद्र राम, हरिहर सहनी, नरेश राम, अजीत किशोर नारायण, त्रीविक्रम प्रसाद, सुनील कुमार सुमन, संजय कुमार सुमन, मनोज कुमार, प्रिंस शर्मा, रीता ठाकुर, पूर्णा सिंह, संतोष कानन, राजन कुंद्रा, लक्ष्मी कुमारी, अमरनाथ चौधरी, दीपक सिंह, जितेंद्र पटेल, सभी प्रखंडों एवं नगर के अध्यक्ष सहित वैशाली जिले के सभी प्रखंडों के प्रत्येक पंचायत के जदयू नेता और कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है