7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसकर्मी से सर्विस पिस्टल छिनने के मामले में नौ लोगों को किया गया गिरफ्तार

जगदीशपुर मे पुलिस पर हमले और पुलिसकर्मी से सर्विस पिस्टल छिनने के मामले को पुलिस ने उद्भेदन कर दिया.

जगदीशपुर.

जगदीशपुर मे पुलिस पर हमले और पुलिसकर्मी से सर्विस पिस्टल छिनने के मामले को पुलिस ने उद्भेदन कर दिया. जिसकी जानकारी जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने जगदीशपुर थाने मे प्रेस कांफ्रेंस कर दिया. घटना के मुख्य आरोपित सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनके पास से छीना गया सरकारी पिस्टल, दो बाइक और आठ मोबाइल भी बरामद किया गया है. इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसमे 13 लोगों को नामजद व अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. गिरफ्तार बदमाशों में मुख्य आरोपित जगदीशपुर थानाक्षेत्र के नगर स्थित बिशेनटोला मुहल्ला निवासी अभय यादव, नीरज कुमार, अनिल यादव, रंजन कुमार तीयर थाना क्षेत्र के अनहारीबाग गांव निवासी पप्पू सम्राट, लालू सम्राट, विजेंद्र कुमार, शाहपुर थानाक्षेत्र के लालू डेरा गांव निवासी रंजन कुमार, नर्मदेश्वर यादव शामिल है. जगदीशपुर एसडीपीओ ने बताया कि गुरुवार की शाम मोबाइल क्रास के सिपाही हरेंद्र कुमार, बलवंत और रोहित नैका टोला मोड स्थित जियो पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी क्रम पुलिस हमले का मुख्य आरोपी अभय यादव और मतेंद्र कुमार बिना नंबर की बाइक से जा रहे थे जिसे सिपाही ने रोककर गाड़ी का कागजात के बारे में पूछताछ शुरू कर दी. अपने को फंसता देख मुख्य आरोपित ने बगल में ही एक होटल में बैठे करीब 13 लोगों को बुलाकर पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया और सर्विस पिस्टल छीन लिया. हमले में सिपाही हरेंद्र कुमार का सिर फट गया जिसको अनुमंडलीय अस्पताल जगदीशपुर में भर्ती कराया गया था. जहां बेहतर इलाज के लिए उसे आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. अन्य दोनों सिपाही पर भी हमला किया गया था. जिसके बाद भोजपुर एसपी के निर्देश पर जगदीशपुर एसडीपीओ के नेतृत्व मे एसआइटी टीम गठित की गयी जिसने नौ लोगों को गिरफ्तार किया और छीना गया सर्विस पिस्टल बरामद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें