दिल्ली पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना था. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने विज्ञान मॉडलों का प्रदर्शन किया. प्रदर्शनी का उद्घाटन चक्रधरपुर के थाना प्रभारी राजीव रंजन ने किया. इसके बाद बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडलों का अवलोकन किया. बच्चों ने भी प्रस्तुत मॉडल की विस्तार से जानकारी दी.पांचवीं से 12वीं तक के बच्चों ने प्रदर्शनी में भाग लिया
पांचवीं से 12वीं तक के बच्चों ने अलग-अलग विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किये. विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के 71 विद्यार्थियों ने भाग लिया. कक्षा पांच के विद्यार्थी आयुष यादव और रोशन कुमार ने स्मार्ट वाटर ब्रिज का मॉडल प्रस्तुत किया. इसी तरह जयंत, सामंत और क्रिस ने वैक्यूम क्लीनर का मॉडल प्रस्तुत किया. इसी तरह विभिन्न क्लास के बच्चों ने इलेक्ट्रोमैग्नेट, इकोसिस्टम, क्लाइमेट चेंज, वॉटर प्यूरीफायर, वाटर साइकिल मॉडल, डे एंड नाइट मॉडल, हाइड्रोलिक प्रेस, रॉकेट, ऑटोमेटिक रेलवे स्टेशन, ब्लड ग्रुप टेस्ट, वेंडिंग मशीन आदि मॉडल प्रस्तुत किया.
नन्हें वैज्ञानिक किसी से कम नहीं : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बच्चों के मॉडल देखकर कहा कि बच्चों ने साबित कर दिया कि वे नन्हें वैज्ञानिक से कम नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण की कल्पना को बढ़ावा मिलता है. प्रदर्शनी को सफल बनाने में विद्यालय के प्रिंसिपल जी दास समेत स्कूल प्रबंधन समिति के एसके सुमन, राजश्री सिंह, सुमन कुमारी, नूतन कुमारी, गोपाल विश्वास, सुनैना महतो, सिमरन परवीन, सोमू चौधरी, शंकर महतो, फिरोज महतो, मुकेश झा, कविता दास, मोलता वर्धन, हितेंशा प्रिया, विवोभ कुमार, मो जाहिद, राहुल मिश्रा, एम गायत्री, अंजली दुबे, अनीता आचार्य, रूपाली राय चौधरी, रुना कर, चाइना कुमारी का सराहनीय योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है