16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : चाईबासा में कड़ाके की ठंड, तापमान 7 डिग्री तक गिरा

सर्दी से बचने के लिए लोग धूप और अलाव का ले रहे सहारा

चाईबासा. चाईबासा एवं आसपास के क्षेत्रों में सर्दी सितम ढा रही है. हर दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को तापमान घटकर 7.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं रह- रहकर हवा चलने से कनकनी भी काफी बढ़ गयी है. इससे जन-जीवन अस्त- व्यस्त होने लगा है. गुरुवार को चाईबासा का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान दो डिग्री घटकर 9.2 डिग्री पर आ गया. वहीं शनिवार को 7.8 डिग्री पर तापमान पहुंच गया है. तापमान घटने से बुजुर्गों और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. हर दूसरे घर के लोग सर्दी- खांसी एवं बुखार से पीड़ित हैं. दोपहर में धूप खिलने से थोड़ी राहत जरूर मिल रही है. जिला प्रशासन द्वारा अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी नहीं किया गया है.

शहर में रात बिताने लायक एक भी रैन बसेरा नहीं

कड़ाके की ठंड में सबसे अधिक परेशानी फुटपाथ पर रहने वालों हो रही है. ऐसे लोग ठंड से बचने के लिए करीब आधा दर्जन रैन बसेरा का सहारा लिया करते थे. अब में शहर में एक भी रैन बसेरा संचालित नहीं है. पिछले साल तक शहर के गाड़ीखाना, अमलाटाेला, पुलहातु, रोरो नदी तट पर, उरांव कब्रिस्तान, श्मशान काली मंदिर परिसर व कुम्हार टोली नदी किनारे रैन बसेरा हुआ करता था. नप कर्मियों ने बताया कि शहर में आश्रयगृह बन जाने के कारण रैन बसेरा का उपयोग नहीं किया जा रहा है. सभी रैन बसेरा जर्जर और टूट- फुट गये हैं.

नप ने पांच जगहों पर की अलाव की व्यवस्था

राहगीरों और फुटपाथ पर रहने वालों के को राहत दिलाने के लिए नगर परिषद द्वारा शनिवार शाम को अलाव की व्यवस्था की गयी है. इस दौरान सदर बाजार, बस स्टैंड चौक, यशाेदा चौक, मुफस्सिल थाना चौक, पोस्टऑफिस चौक, नगर परिषद चौक एवं बिरसा चौक पर ठंड से राहत दिलाने के लिए अलाव की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें