17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : रिनपास में 44 पदों पर नियुक्ति के लिए एजेंसी का हुआ चयन

एक वर्ष पूर्व निकाला गया था विज्ञापन

रांची. रिनपास में चार केटेगरी में कुल 44 पदों पर नियुक्ति के लिए एक बार फिर प्रक्रिया शुरू की गयी है. नियुक्ति के लिए रिनपास प्रबंधन द्वारा नवंबर 2023 में विज्ञापन निकाला गया था तथा योग्य उम्मीदवारों से 14 दिसंबर 2023 तक आवेदन मांगे गये थे. नियुक्ति लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगी. इसके लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है. नियुक्ति प्रक्रिया अगले माह से आरंभ होगी. यह नियुक्ति अनुबंध पर होनी है. एजेंसी द्वारा आवेदन पत्रों की स्क्रूटनिंग का काम पूरा कर लिया गया है. विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए लगभग 1300 आवेदन आये हैं.

क्या होगी नियुक्ति प्रक्रिया

साइकिएट्रिक नर्स के कुल 18 पदों के लिए लिखित परीक्षा में प्रश्न पत्र हिंदी/अंग्रेजी में होंगे. सामान्य अध्ययन के 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न, विज्ञान एवं गणित के 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न तथा जेनरल नर्सिंग मिडवाइफरी डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रम से 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 42,628 रुपये मिलेंगे. इसी प्रकार पुरुष वार्डर के 12 पदों के लिए लिखित परीक्षा में प्रश्न पत्र हिंदी/अंग्रेजी में होंगे. सामान्य अध्ययन के 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 22,204 रुपये मिलेंगे. महिला वार्डर के 12 पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा में प्रश्न पत्र हिंदी/अंग्रेजी में होंगे. सामान्य अध्ययन के 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 22,204 रुपये मिलेंगे. इइजी टेक्निशियन के दो पदों के लिए लिखित परीक्षा में प्रश्न पत्र हिंदी/अंग्रेजी में होंगे. सामान्य अध्ययन के 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न विज्ञान एवं गणित के 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न, मानसिक क्षमता के 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न, कंप्यूटर के मूलभूत ज्ञान के 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न तथा इइजी टेक्निशियन का डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रम से 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे.

निदेशक ने क्या कहा

निदेशक डॉ जयति सिमलई ने कहा कि नियुक्ति परीक्षा एजेंसी के माध्यम से होनी है. इसका चयन कर लिया गया है. साथ ही उसने अपना कार्य शुरू कर दिया है. शीघ्र ही बैठक कर नियुक्ति के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिये जायेंगे. दो आम चुनाव में आचार संहिता लग जाने तथा एजेंसी चयन के कारण प्रक्रिया में विलंब हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें