11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच घरों से 30 लाख के जेवर और नकदी चोरी

patna news:बाढ़. बाढ़ नगर में सक्रिय बदमाशों के शातिर गिरोह ने पुलिस चौकसी को धता बता का शनिवार को दिनदहाड़े पांच घरों में किवाड़ की कुंडी काटकर करीब 30 लाख रुपये के जेवर, नकदी आदि की चोरी कर ली.

बाढ़. बाढ़ नगर में सक्रिय बदमाशों के शातिर गिरोह ने पुलिस चौकसी को धता बता का शनिवार को दिनदहाड़े पांच घरों में किवाड़ की कुंडी काटकर करीब 30 लाख रुपये के जेवर, नकदी आदि की चोरी कर ली. पीड़ितों में दो शिक्षिका, एक नर्स और अन्य लोग हैं. जब ये ड्यूटी समाप्त कर वापस अपने फ्लैट में पहुंचे तो घर की हालत देखकर दंग रह गये. थाने में शनिवार की शाम को पीड़ितों ने शिकायत दर्ज करायी है. एक साथ पांच घरों में हुई चोरी की घटना ने पुलिस व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. विकास नगर वार्ड नंबर आठ में किराये के मकान में रहने वाली शिक्षिका पंडारक निवासी नवीन कुमार की पत्नी पुष्पा घर में ताला लगाकर विद्यालय गयी थी. इसी दौरान अपराधी उनके घर में घुसे और लॉकर में रखे पांच कनबाली, एक ढोलना, नोज पिन, मंगलसूत्र, पाजेब, चांदी का सामान और 3000 रुपये की चोरी कर ली. दूसरी तरफ इसी मोहल्ले में किराये के मकान में रहने वाली मध्य विद्यालय रैली की शिक्षिका निशि के स्कूल जाने के बाद अपराधी घर में घुसे और गेट का ताला तोड़कर गोदरेज से करीब आठ लाख रुपये के सोने के गहने, दो लाख रुपये चोरी कर ली. गहनों में हार, अंगूठी आदि है. वहीं अनुमंडल अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य कर्मी जीएनएम प्रेमलता के फ्लैट में ताला तोड़ कर आठ लाख के सोने के जेवर और 40, 000 रुपये चुरा लिया. घटना को अंजाम देने के बाद सामने के फ्लैट में रहने वाली स्वास्थ्य कर्मी के कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर से बदमाशों ने लगा दी ताकि घटना का पता नहीं चल सके. बाद में स्वास्थ्यकर्मी प्रेमलता के आने के बाद घटना की जानकारी हुई. अलखनाथ रोड के वार्ड नंबर 5 में अजगरा निवासी राजू कुमार के किराये के मकान में अपराधियों ने ताला तोड़ कर अलमारी से 10 लाख के सोने के गहने चोरी कर लिया, जिसमें दो चेन, हार, झुमका, कमरबंद आदि थे. साथ ही उमानाथ निवासी उमेश कुमार के घर में भी लाखों रुपये की चोरी की गयी है. सभी पीड़ितों ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में एडिशनल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच करने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अपराधियों की खोजबीन की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें