बिक्रम. नगहर चौक के पास एनएच 139 पर शनिवार की शाम चार बजकर 35 मिनट के करीब बालू लदे वाहन की चपेट में बाइक पर सवार मां-बेटे आ गये. इस दौरान दोनों बाइक सहित ट्रक में फंस गये. ट्रक भागने के क्रम में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी की पहचान अहियापुर के निवासी राज किशोर की पत्नी सावित्री देवी (39वर्ष) व उसके पुत्र हिमांशु कुमार उर्फ बिट्टू (16 वर्ष) के रूप में की गयी. हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी कर सड़क पर जाम लगा दिया. घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही गांव के लोगों के साथ महिलाएं चीत्कार करते हुए घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ी. ग्रामीणों का कहना है कि बिट्टू अपनी मां को बिक्रम से सामान खरीद कर बाइक से शाम को घर लौट रहा था नगहर चौक पर एक तेज रफ्तार कनपा से बिक्रम की ओर आ रहे ट्रक ने उसे ठोकर मार दिया और उसे कुचलते हुए गाड़ी को भगाने लगा, जिसमें बाइक ट्रक में फंस गयी काफी मशक्कत के बाद बाइक व मां-बेटे को बाहर निकाला गया. इस घटना में सावित्री देवी की एक टांग कट गयी वहीं उसके पुत्र के दोनों पैर टूट गये. जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. चिंताजनक हालत में पटना एम्स रेफर कर दिया गया है. नगहर मुखिया अजीत कुमार ने गोलंबर की मांग की साथ ही पीड़ित परिवार के इलाज के लिए मुआवजे की मांग की है. घटनास्थल पर बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार, अनि दीपक कुमार, शुभम कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल ने पहुंचकर ग्रामीणों के समझा बुझाकर आधे घंटे बाद सड़क जाम हटाया. ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है