13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत में कई मामलों का किया गया निपटारा

patna news:बाढ़. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशन में शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर विभिन्न प्रकार के सुलहनीय एवं समनीय वादों का निष्पादन किया गया.

बाढ़. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशन में शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर विभिन्न प्रकार के सुलहनीय एवं समनीय वादों का निष्पादन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) राजीव कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (तृतीय) आनंद अभिषेक अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (चतुर्थ) शैलेंद्र कुमार सिंह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह तालुका सचिव सोनल विश्वास के द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) राजीव कुमार ने कहा कि सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशन में लोक अदालत का आयोजन कर पक्षकारों के वाद को समाप्त करने के लिए सुनहरा मौका दिया जाता है.

जिसमें आपसी समझौता के आधार पर वादों का निष्पादन तुरंत कर दिया जाता है. इसमें किसी भी पक्षकारों की जीत हार नहीं होती है.

इनके अलावा इस मौके पर न्यायिक पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, आनंद अभिषेक, राजीव रंजन, सोनल विश्वास, खुशबू आनंद, सुधारानी सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

अधिवक्ता संघ की ओर से अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, अनिल कुमार सिन्हा व रवि प्रकाश ने संबोधित किया. इस मौके पर नाजीर अश्विनी कुमार तालुका के शशि शेखर सिन्हा एवं नीतीश कुमार की भूमिका सराहनीय रही.

मसौढ़ी में व्यवहार न्यायालय परिसर राष्ट्रीय लोक अदालत

मसौढ़ी. स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीजीएम शुभम त्रिपाठी ने किया.

प्रथम श्रेणी न्यायाधीश के चार बेंच क्रमशः नवीन कुमार, आशुतोष कुमार, सत्यप्रकाश व गौतम कुमार की पीठ ने मामले को सूना व निपटारा किया. लोक अदालत में कुल 144 मामले आये. जिसमें मापतौल के नौ, कंपाउंड टेबल के 71, बिजली के 64 व बैंक से संबंधित 20 मामले का निष्पादन किया गया.

इस दौरान 8 लाख 52 हजार रुपये का बैंक सेटलमेंट के अलावा 4.7650 रुपये रिकवरी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें