22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से विदेशों में नौकरी खोजने वाले की सहायता करेगा श्रम पोर्टल

श्रम पोर्टल विदेशों में नौकरी खोजने वालों की सहायता करेगा. मजदूरों की निगरानी और उन्हें अपनी सयोग्यता के अनुसार नौकरी दिलाने में सहायता के लिए विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

बिहार से विदेशों में नौकरी खोजने वाले की सहायता करेगा श्रम पोर्टल

– श्रम संसाधन विभाग के श्रम पोर्टल को किया जायेगा अपडेट

संवाददाता, पटना

श्रम पोर्टल विदेशों में नौकरी खोजने वालों की सहायता करेगा. मजदूरों की निगरानी और उन्हें अपनी सयोग्यता के अनुसार नौकरी दिलाने में सहायता के लिए विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. प्रवासी श्रमिकों और युवाओं को बिहार से बाहर या दूसरे देश में पहुंचने और नौकरी मिलने में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पूरी तैयारी की गयी है. वहीं, प्रवासी श्रमिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाली एजेंसी व व्यक्ति के खिलाफ पोर्टल पर शिकायत भी की जा सकेगी.

जिलों में भी करा पायेंगे निबंधन

देश-विदेश में रोजगार के लिए जाने वाले इच्छुक युवा या श्रमिक अपना निबंधन संबंधित जिले के नियोजनालय में करा सकते हैं. निकट भविष्य में विदेशों में उनकी योग्यता पर रिक्ति आने पर उन्हें सूचित किया जायेगा. उनके नंबर पर नियोजनालय से मैसेज भेजा जायेगा. वहीं, उन्हें फोन कर बताया जायेगा और श्रम पोर्टल अपडेट होने पर आगे कोई भी आवेदक जिन्होंने अपना निबंधन करा रखा है. वह पोर्टल पर खुद से जाकर काम खोज पायेंगे. वहीं, नौकरी के दौरान उन्हें क्या सुविधाएं व वेतन मिलेगी, इसकी भी पूरी जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें