दनियावां. शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावां गांव से नाना के घर के पास से खेलते-खेलते गुरुवार की शाम चार बजे लापता हुए तीन वर्षीय बालक ऋषभ का तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा. शनिवार को ऋषभ को खोजने पटना से डॉग स्क्वायड की टीम सिगरियावां गांव पहुंची. लगभग दो से तीन घंटे तक शाहजहांपुर पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम ने पुलिस के साथ गांव की गलियों और इलाके का भ्रमण किया पर ऋषभ का कोई सुराग अब तक नहीं मिला है.
डॉग स्क्वायड की टीम डॉग के इशारे पर गांव के पश्चिमी इलाके में बारीकी से खोजबीन की पर कोई सुराग नहीं मिला. उधर ग्रामीणों द्वारा एक विधवा महिला पर शक था वह महिला पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर अपनी सफाई दे दी है.ऋषभ का तीसरे दिन भी सुराग नहीं मिलने से उसके पिता शिवचाक निवासी नीरज कुमार और माता प्रियंका कुमारी और ननिहाल के परिजनों में मायूसी छाई हुई है. इन्हें अब यह डर सताने लगा है कि मासूम ऋषभ के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गयी या उसे किसी बच्चा चोर गिरोह ने तो नहीं चुरा लिया और कहीं बेच दिया.
ग्रामीण द्वारा तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. वहीं फतुहा डीएसपी टू पंकज कुमार भी इस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गये हैं. साथ थानेदार मुन्ना कुमार के साथ एक टीम गठित कर पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं.अपहृत किशोरी बरामद आरोपित गिरफ्तार
मसौढ़ी. थाना के एक गांव की 15 वर्षीया किशोरी जिसका 27 नवंबर को एक किशोर ने शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया था, उसे मसौढ़ी पुलिस ने शुक्रवार को बरामद कर लिया.
इस दौरान पुलिस आरोपित सह कादिरगंज थाना के पकौड़ा निवासी किशोर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किशोर को न्यायालय पटना भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है