मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसिया निवासी संजय यादव ने मारपीट एवं निर्धारित दर से ज़्यादा टोल टैक्स लेने से संबंधित आवेदन पचंबा थाना में देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा कि शुक्रवार की रात करीब 12 बजे उनका चालक ट्रक लेकर जमुआ की ओर से आ रहा था. इसी दौरान पचंबा थाना क्षेत्र के बुढ़वा तालाब स्थित टोल टैक्स पर टैक्स को लेकर वाहन को रुकवाकर टोल कर्मी ने वाहन चालक को 180 रु की पर्ची दी. चालक ने टोल कर्मी को 500 रु का एक नोट दिया, तो टोल कर्मी उसे जाने को कहने लगे. इसके बाद थोड़ी देर बहस होने के बाद टोल कर्मी ने उसे 200 रु वापस किया और बाकी का 300 रख लिया. चालक ने इसका विरोध किया, तो उक्त लोग गाली-गलोज करने लगे और वाहन की चाबी निकाल ली और मारपीट कर वहां से भगा दिये. मामले को लेकर पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि जांच-पड़ताल की जा रही है. उचित कार्रवाई की जायेगी. इधर, मामले को लेकर टोल टैक्स संवेदक सुमन राय ने बताया कि टोल टैक्स में घटी घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है. इसके बाद टोल कर्मियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है