कटिहार.व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों के लगभग आठ करोड रुपये का समझौता हुआ. साथ ही 942 मामलों का समझौता के आधार पर निष्पादन किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी, प्रभारी जिला पदाधिकारी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार झा, सचिव रमेश प्रसाद जयसवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अवर न्यायाधीश निशा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी ने कहा कि लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत लाभ उठाना चाहिए. राष्ट्रीय लोक अदालत समझौता के आधार पर मुकदमों के निष्पादन का अच्छा एवं सुनहरा अवसर होता है. राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर पक्षकारों का सुबह से ही परिसर में आना शुरू हो गया था. राष्ट्रीय लोक को लेकर कल 14 बेंच का गठन किया गया था. इस मौके पर व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी एवं कई अधिवक्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है