पीरपैंती से देवघर जानेवाली मुख्य सड़क एनएच 133 पर शनिवार की रात इशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के रिफातपुर सीमानपुर मोड़ के पास शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में सवार चार लोग घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचाया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों बाइक चालक तेज गति से विपरीत दिशा में जा रहे थे. तभी हादसा हुआ. घायलों में पीरपैंती थाना क्षेत्र के ओलापुर निवासी चुल्हाई यादव के पुत्र ऋतिक कुमार यादव, नंदकिशोर यादव के पुत्र मुकेश कुमार यादव, विनोद महलदार के पुत्र राहुल कुमार महलदार व पसाहीचक निवासी इतवारी दास के पुत्र प्राहलाद दास के रूप में की गयी है. सभी गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि चारों लोग की स्थिति नाजुक है. सभी को बेहतर इलाज के लिये मायागंज रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते इशीपुर प्रभारी थानाध्यक्ष पुअनि मुकेश कुमार ने गश्ति में मौजूद सहायक थानाध्यक्ष अजय कुमार को पीरपैंती रेफरल अस्पताल भेज घायलों की स्थिति की जानकारी ली. जबकि घटना सीमा क्षेत्र का होने के कारण पीरपैंती थानाध्यक्ष पुनि नीरज कुमार ने भी गस्ती दल को घटनास्थल भेजा.
सोनवर्षा मुखिया गणतंत्र दिवस समारोह में होंगी विशेष अतिथि
बिहपुर त्रिस्तरीय पंचायती राज की प्रतिनिधि बिहपुर प्रखंड दक्षिण सोनवर्षा पंचायत की मुखिया नीना रानी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 पर कर्तव्य पथ नयी दिल्ली में आयोजित राजकीय समारोह में शामिल होगी. लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, भागलपुर पूर्व के कार्यपालक अभियंता ने मुख्य अभियंता (उत्तर बिहार), लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार राज्य जल व स्वच्छता मिशन, (राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई) बिहार पटना को पत्र भेजा है. कार्यपालक अभियंता ले पत्र से मुखिया नीना रानी जानकारी दी कि जलापूर्ति योजनाओं के प्रबंधन एवं समन्वय में बेहतर कार्य/प्रदर्शन करने वाले इस प्रमंडल क्षेत्रांतर्गत से आपको (नीनारानी को) गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 पर कर्तव्य पथ नयी दिल्ली में आयोजित राजकीय समारोह में विशेष अतिथि के रूप में नामित किया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है