हाट के दिनों जगदीशपुर बाजार में जाम की समस्या से जूझते लोगों को शनिवार को भी जाम से जूझना पड़ा. जगदीशपुर बाजार रोड पर दिनभर जाम लगता रहा, जिससे लोगों को केवल जगदीशपुर बाजार पार करने में आधा घंटा लग रहा था. जगदीशपुर बाजार पर पांच साल पहले सड़क हादसे के बाद जमकर बवाल हुआ था. जगदीशपु रोड को वनवे घोषित करते हुए केवल भागलपुर की तरफ ट्रकों के परिचालन कराने को निर्णय जिला के वरीय अधिकारियों ने लिया था, लेकिन यह आदेश लिखित में नहीं होने से वनवे की व्यवस्था अब ढीली हो चुकी है. पहले जो बड़े वाहन लोदीपुर गोराडीह व कोतवाली के रास्ते जगदीशपुर बाजार के बाद सन्हौला रोड में आकर मिलते थे. बड़े वाहन अब धड़ल्ले से बाईपास खिरीबांध होते जगदीशपुर पहुंच रहे हैं. बड़े वाहनों के अत्यधिक दबाव और सड़क की चौड़ाई कम होने से रोजाना जगह-जगह जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. जगदीशपुर व बलुआचक हाट के दिन जाम ज्यादा गंभीर हो जाता है. स्थानीय प्रशासन तो पूर्व के आदेश का लिखित रूप में उपलब्ध नहीं होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. लेकिन इस जाम से क्षेत्रवासी रोजाना जूझ रहे हैं. कुछ दिन पहले क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने पुनः वनवे की व्यवस्था बहाल करने की मांग करते हुए जगदीशपुर के पुलिस प्रशासन को आवेदन सौंपा था और समाधान ना होने की दिशा में शांतिपूर्व आंदोलन की चेतावनी भी दी थी. उस मांग पर अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है. सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश कुमार उर्फ बबलू याद ने कहा कि जल्द इस समस्या को लेकर क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के साथ जिला के वरीय अधिकारियों से मिलेंगे और जाम कि समस्या से निजात दिलाने की मांग करेंगे.
सीटेट की परीक्षा समाप्त हाेते ही कहलगांव में लगा महाजाम
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित सीटेट की परीक्षा समाप्ति के बाद कहलगांव में भीषण जाम लग गया. जाम में सैकड़ों छोटी बड़ी गाड़ियां घंटों फंसी रही. कहलगांव में सरस्वती विद्या मंदिर, हिमालयन एकेडमी, केन्द्रीय विद्यालय सेंट जोसफ एवं गुरु कृपा एकेडमी में सीटेट की परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. मेन रोड एनएच-80 के जाम होते ही परीक्षार्थियों के वाहन व बाइक सहायक सड़कों से हो कर निकलने की जुगत में लग गये, जिससे उन सड़कों पर भीषण जाम लग गया. नहर रोड पर बने सिंगल पुल से पूरा नहर रोड व गोशाला सहित बस स्टैंड तक सड़क जाम रहा. यही हाल हटिया रोड का था. एक तो हटिया का दिन था दूसरे कहलगांव स्टेशन चौक व पार्क चौक पर छोटे वाहन जैसे टोटो, टेंपो से सड़क के बीचो बीच सवारी उतारने व चढ़ाने से प्रतिदिन कहलगांव में जाम लग रहा है. लगभग एक घंटे के बाद कहलगांव थाने की पुलिस पहुंच हटिया व नहर रोड से जाम हटवाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है