हावड़ा. लिलुआ थाना अंतर्गत पकोड़ी गली में हुए सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गयी. मृतक की शिनाख्त विवेक प्रसाद (20) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, यह एक जर्जर कल्वर्ट है. शनिवार की सुबह युवक बाइक से अपने काम पर जा रहा था कि इसी समय वह कल्वर्ट से टकरा कर घायल हो गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पथावरोध किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि लंबे समय से यह कल्वर्ट जर्जर हालत में है. आये दिन यहां जाम और सड़क दुर्घटना होती है. बाली नगरपालिका को इसे ठीक कराने के लिए कई बार कहा गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ और इसी लापरवाही में एक की जान चली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है