हीरापुर हटिया के विवेकानंद चौक की यह तस्वीर किसी नाश्ते की दुकान की नहीं बल्कि पुलिस पोस्ट की है. यहां कभी पुलिसकर्मी रहकर विधि व्यवस्था संभालते थे, आज यहां दुकानदार स्नैक्स तले जा रहे हैं और चाय बिक रही है. दुकानदरों से बात करने पर पता चला कि इस पोस्ट में कभी पुलिस आती नहीं है, हमेशा पोस्ट खाली रहता है. इस वजह से दुकानदारों ने इसे कब्जा कर लिया है. पोस्ट में अंदर दुकानदारों ने अपना बिजली मीटर भी लगा लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है