14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news राष्ट्रीय लोक अदालत में 530 मामलों का निष्पादन

नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 530 मामले का निष्पादन किया गया. 2,18,52,155 रुपये की राशि का समझौता हुआ

नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 530 मामले का निष्पादन किया गया. 2,18,52,155 रुपये की राशि का समझौता हुआ. 1,55,73,705 रुपये ऋण की वसूली की गयी. बीएसएनएल के एक मामले में 3200 रुपये का समझौता हुआ. 3200 रुपये ऋण वसूली की गयी. मोटर एक्ट के चार मामले का निष्पदान किया गया. 26 लाख रुपये का समझौता किया गया. समझौते के आधार पर सुलहनीय 162 मामले का निष्पादन किया गया. बिजली बिल के 28 मामलों का निष्पादन किया गया. नवगछिया व्यवहार न्यायालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले के निष्पादन के लिए तीन बेंच बनाये गये थे. प्रथम बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय दीपक कुमार व पैनल अधिवक्ता नवीन कुमार मौजूद थे. दूसरे बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम महेश्वर नाथ पांडे, पैनल अधिवक्ता शिव शंकर चौधरी थे. बेंच नंबर तीन पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सगुफ्ता सरीन, पैनल अधिवक्ता पूजा कुमारी थी. . कहलगांव राष्ट्रीय लोक अदालत में 471 वादों का हुआ निबटारा नालसा कार्य योजना के आलोक में 14 दिसंबर शनिवार को आयोजित लोक अदालत में कुल 471 वादों का निबटारा आपसी सहमति के आधार पर किया गया. 2 करोड़ 27 लाख आठ हजार 59 रुपये की राशि पर समझाैता हुआ. 71 लाख 59 हजार 423 रुपये की राशि की वसूली हुई. प्रथम बेंच की न्यायिक पदाधिकारी अवर न्यायाधीश शिल्पा प्रशांत मिश्रा और अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार सिंह की बेंच में कुल 235 वादों का निबटारा किया गया और 54 लाख 65 हजार 251 की राशि पर समझौता हुआ और 33 लाख 1751 रुपये की वसूली हुई. दूसरे बेंच की न्यायिक पदाधिकारी नीलम कुमारी और अधिवक्ता शंकर प्रसाद चौधरी के बेंच में कुल 236 वादों का निबटारा किया गया, जिसमें एक करोड़ 72 लाख 43 हजार 408 रुपये की राशि पर समझौता हुआ और 38 लाख 87 हजार 672 रुपये की वसूली हुई. निष्पादित सभी मामले जिसमें स्टेट बैंक के 72, यूको बैंक 228, ग्रामीण बैंक 96, यूनियन बैंक 52, इंडियन बैंक एक, बीएसएनएल 11 आरोहण पांच, बैंक ऑफ बड़ौदा के छह मामलों का निबटारा आपसी सहमति से किया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार व्यवहार न्यायालय परिसर कहलगांव में आयोजित वर्ष के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत काफी सफल रहा. विदित हो कि विगत दो माह से लोक अदालत की तैयारी की जा रही थी और समिति के द्वारा प्रचार-प्रसार के साथ-साथ कुल नौ हजार से अधिक नोटिस का तमिला थाना और पारा लीगल वालंटियर के द्वारा करवाया गया था. दीप प्रज्ज्वलित करते हुए प्राधिकार की अध्यक्ष शिल्पा प्रशांत मिश्रा और सचिव मुंसिफ नीलम कुमारी, सदस्य शंकर प्रसाद चौधरी, प्राधिकार के मनीष पांडेय, वरीय सहायक चंदन नाथ चौधरी, नाजिर अरविंद कुमार कार्यक्रम की शुरुआत की .प्राधिकार की अध्यक्ष अवर न्यायाधीश ने अपने उद्घाटन भाषण में बैंकरों से मामलों के निष्पादन में लचीला रुख अपनाते हुए अधिक से अधिक मामलों में निष्पादन के लिए सहयोग की अपील की, जिसका परिणाम निष्पादन में दिखाई दिया. उनमें बेहतर काम करने वाले छह बैंकरों को जिन्होंने सांकेतिक राशि पर समझौता कर जन सेवा का कार्य किया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें