शुभंकर, सुलतानगंज
सरकार बच्चों की शिक्षा पर काफी खर्च कर रही है. सर्व शिक्षा की स्थापना कर शहर से गांव तक के विद्यालयों में भवन की व्यवस्था दुरुस्त कर रही है, वहीं कई ऐसे कई विद्यालय अभी भी हैं, जहां बच्चे भय के साये में पढ़ाई करते हैं. ऐसे ही विद्यालयों में एक है प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर पनसल्ला. इस स्कूल के एक कमरे का फर्श धंस गया है. बच्चे इस कक्ष में पढ़ना नहीं चाहते, यह बच्चों के लिए खतरनाक हो गया है, कभी भी दुर्घटना हो सकती है.अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने से कतराते है. स्कूल प्रधान नंदकिशोर सिंह ने डीपीओ सर्व शिक्षा को आवेदन देकर मरम्मत की मांग की. स्कूल प्रधान ने बताया कि कटहरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर पनसल्ला में दो कमरा बड़ा और एक छोटा है. विद्यालय में छात्रों की संख्या 57 है. विद्यालय में कुल चार शिक्षक हैं. स्कूल प्रधान नंदकिशोर सिंह ने बताया कि विद्यालय के एक कमरे का फर्श धंसने से दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी है. दीवार कभी भी गिर सकतह है. सिर्फ एक कमरे में पठन-पाठन होता है. अभिभावकों ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई में काफी परेशानी होती है. दुर्घटना की आशंका को लेकर बच्चों को स्कूल भेजने में डर लगता है.
भवन निर्माण के लिए पर्याप्त है जमीन
विद्यालय में भवन निर्माण को लेकर पर्याप्त जमीन है, बावजूद भवन का निर्माण नहीं हो रहा है. एचएम ने बताया कि स्कूल की कुल जमीन नौ डिसमिल है. विद्यालय में भवन निर्माण के लिए पर्याप्त जमीन है. दो वर्ग कक्ष निर्माण की मांग की गयी है. कमरे की मरम्मत की आवश्यकता है. अविलंब समस्या समाधान की मांग की गयी है, जिससे बच्चों को पठन-पाठन में असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.स्कूली बच्चों व निसहायों में वस्त्र वितरित
बिहपुर मध्य विद्यालय अमरपुर परिसर में ब्रह्मदेव सेवा समिति की ओर से हर वर्ष की तरह स्कूली बच्चों व निसहाय दिव्यागों में वस्त्र का वितरण किया गया. विधायक ई शैलेंद्र ने सैकड़ों बच्चों व निसहायोंं में गर्म कपड़े/टी शर्ट का वितरण किया. मौके पर विधायक ने इस कार्य की पूरी तरह से मानवता व परोपकार को समर्पित बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह के पुनीत कार्य से समाज को प्रेरणा लेने की जरूरत है. उपस्थित राउवि की प्रभारी प्रधानाध्यापिका भवानी देवी व मवि की प्रभारी प्रध्यानाध्यापिका बिंदु रानी, उमेश साह, सुजीत कुमार, दिनेश चौधरी, पीयूष, सुजीत व मुकेश सहित अन्य गण्यमान्य ने सबसे बड़ा पुण्य कार्य बता कार्य की सराहना की. मौके पर विधायक ने दो सौ स्कूली बच्चों, 50 निःसहाय वृद्धजन व दिव्यागजनों में टी शर्ट का वितरण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है