IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट गाबा ब्रिसबेन में खेला जा रहा है. पहला दिन बारिश से धुल जाने के बाद आज दूसरा दिन 15 दिसंबर को 5.50 पर शुरू हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर 28 रन से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन भारतीय स्पीड स्टार जसप्रीत बुमराह ने बिना देर किए भारत को पहली सफलता दिलाई. जसप्रीत ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर में उस्मान ख्वाजा को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया. इस कैच के साथ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 150वां शिकार हासिल किया है.
2018 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले ऋषभ पंत अपना 41वां टेस्ट खेल रहे हैं. इस मैच में उस्मान ख्वाजा का कैच लेते ही पंत भारतीय विकेटकीपिंग के इतिहास में 150वां शिकार बनाने वाले चौथे विकेटकीपर बन गए हैं. पंत का विकेट के पीछे यह 135वां कैच था. इसके अलावा उन्होंने 15 बल्लेबाजों को स्टंप आउट भी किया है. इसके साथ ही ऋषभ टेस्ट क्रिकेट में 150 शिकार हासिल करने वाले दुनिया के 34वें विकेटकीपर बन गए हैं.
भारतीय विकेटकीपरों में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वालों में सबसे ऊपर महेंद्र सिंह धोनी हैं. पूर्व कप्तान धोनी ने रिटायरमेंट तक 294 खिलाड़ियों को लपका था. 90 मैचों में धोनी ने 256 कैच और 38 स्टंपआउट किए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर सैयद किरमानी हैं, जिन्होंने 88 मैचों में 198 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है, इनमें से 156 को उन्होंने कैच आउट किया तो 38 स्टंपिंग का शिकार बने.
टेस्ट में 150 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर
खिलाड़ी | मैच | शिकार | कैच | स्टंप |
एमएस धोनी | 90 | 294 | 256 | 38 |
सैयद किरमानी | 88 | 198 | 156 | 38 |
ऋषभ पंत | 41 | 150 | 135 | 15 |
गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की बात करें तो दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लंच तक 43 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं. जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए, दोनों ओपनर नाथन मैक्स्वीनी और उस्मान ख्वाजा बुमराह की गेंदों पर चलते बने. जबकि मार्नस लाबुशेन नीतीश राणा की गेंद पर स्लिप में विराट कोहली को कैच दे बैठे.
सिराज ने किया टोटका! मार्नस लाबुशेन लौटे पवेलियन, तीसरे टेस्ट में भारत की दमदार शुरुआत