बिहार के तीन एक्सप्रेसवे को केंद्र से अलाइनमेंट की मंजूरी का इंतजार है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से अलाइनमेंट मंजूरी के बाद इन सभी एक्सप्रेसवे के लिए निर्माण कार्य की पहल शुरू हो जाएगी. पहले जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया राज्य में शुरू हो जाएगी. इन तीनों एक्सप्रेसवे के बन जाने से बिहार में कम समय में अधिक दूरी लोग तय कर सकेंगे. ये तीन प्रोजेक्ट गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे, रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे और पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे हैं.
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे, रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे और पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे बनने से बिहार में औद्योगिक, व्यापारिक और आर्थिक विकास भी होगा. बिहार में गोरखपुर-सिलीगुड़ी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल में बनेगा. बिहार में यह सड़क 416.2 किलोमीटर की होगी. जो आठ जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज से गुरजेगी.
ALSO READ: तेजस्वी यादव सुपौल-पूर्णिया-भागलपुर समेत 8 जिलों में पहुंच रहे, टारगेट पर 44 विधानसभा की है तैयारी
कहां का सफर होगा आसान?
इस सड़क के निर्माण के लिए सर्वे हो चुका है और अब अलाइमेंट मंजूरी के बाद जमीन अधिग्रहण का काम शुरू होगा. उसके बाद टेंडर के माध्यम से निर्माण एजेंसी का चयन होगा. इस सड़क के बनने से सिलीगुड़ी से दिल्ली और यूपी-उत्तराखंड का सफर आसान होगा. जबकि दिल्ली से पूर्वोत्तर के राज्यों यानी सिक्किम, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा आने-जाने में भी सहूलियत होगी.
रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे
वहीं, रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे बिहार के नौ जिलों से होकर गुजरेगी और बिहार होते हुए झारखंड के रास्ते हल्दिया पहुंचेगी. बिहार में यह सड़क पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई और बांका जिले से गुजरेगी. बिहार में 367 किलोमीटर यह सड़क लंबी होगी.
पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे
पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का भी निर्माण बिहार में होना है. पटना से पूर्णिया तक यह सड़क 282 किलोमीटर लंबी होगी. पटना के आगे दिघवारा से NH31 हाजीपुर, छपरा रोड से शुरू होकर यह सड़क NH322 होते हुए रोसड़ा NH 527 से यह एक्सप्रेसवे गुजरेगा. दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से सहरसा के सोनवर्षा कचहरी होते हुए यह सड़क परू्णिया के डगरुआ के पास जाकर समाप्त होगी. इस सड़क के बन जाने पर पटना से पूर्णिया पहुंचने में अभी जितना समय लगता है उससे करीब आधे समय में ही लोग सफर तय कर सकेंगे.